यूरो 2020 : स्विटजरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराकर स्पेन सेमीफाइनल में पहुंचा
तीन बार की चैंपियन स्पेन ने पेनल्टी शूटआउट के जरिए स्विटजरलैंड को 4-2 से हराकर यूरो कप 2020 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
04:16 PM Jul 03, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
तीन बार की चैंपियन स्पेन ने पेनल्टी शूटआउट के जरिए स्विटजरलैंड को 4-2 से हराकर यूरो कप 2020 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं, जिसके बाद इस मैच का नतीज पेनल्टी शूटआउट के जरिए निकला जिसमें स्पेन ने 3-1 से बढ़त हासिल की।
Advertisement
इससे पहले, स्पेन की ओर से डेनिस जकारिया ने आठवें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। पहले हॉफ तक स्पेन ने इस बढ़त को बनाए रखा। दूसरे हॉफ में स्विटजरलैंड ने वापसी की और जेरदान शाकिरी ने 68वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। हालांकि इसके कुछ देर बाद ही उसके खिलाड़ी रेमो फ्रेउलेर को रेड कार्ड दिखाया गया और वह मैदान से बाहर चले गए।
Advertisement
फ्रेउलेर के बाहर जाने से स्विटजरलैंड की टीम शेष मुकाबले में 10 खिलाड़ियों के साथ खेली। अंतिम मिनट तक दोनों टीमें अन्य गोल नहीं कर सकीं और मुकाबले का फैसला पेनल्टी शूटआउट के जरिए हुआ। स्पेन का सामना अब इटली से छह जुलाई को लंदन के वेंब्ले स्टेडियम में होगा।
Advertisement

Join Channel