Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

यूरो 2020 : आत्मघाती गोल पड़ा मेजबान जर्मनी को भारी, फ्रांस से मिली शिकस्त

यूरो कप 2020 बीते दिन जर्मनी और फ्रांस के बीच कांटे की भिड़ंत देखने को मिली लेकिन बदकिस्मती से मेजबान टीम को ये मैच गंवाना पड़ा।

12:03 PM Jun 16, 2021 IST | Ujjwal Jain

यूरो कप 2020 बीते दिन जर्मनी और फ्रांस के बीच कांटे की भिड़ंत देखने को मिली लेकिन बदकिस्मती से मेजबान टीम को ये मैच गंवाना पड़ा।

यूरो कप 2020 बीते दिन जर्मनी और फ्रांस के बीच कांटे की भिड़ंत देखने को मिली लेकिन बदकिस्मती से मेजबान टीम को ये मैच गंवाना पड़ा। मैच के दौरान दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले पर कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर पाया पर सेल्फ गोल की एक गलती जर्मन टीम को भारी पड़ गयी। 
Advertisement
इस कड़े मुकाबले में जर्मन टीम में वापसी करने वाले मैट्स हमेल्स के आत्मघाती गोल की मदद से फ्रांस ने यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप 2020 के मैच में मेजबान को 1 . 0 से हरा दिया । अनुभवी डिफेंडर हमेल्स को इस टूर्नामेंट के लिये जर्मन कोच जोकिम लूव ने टीम में शामिल किया था लेकिन उनकी वापसी यादगार नहीं रही । लुकास हर्नांडेज के क्रॉस को 20वें मिनट में फ्रांस के फॉरवर्ड काइलियान एमबाप्पे तक पहुंचने से रोकने के प्रयास में उन्होंने गेंद गलती से अपने ही नेट में डाल दी । 
लूव ने हालांकि कहा ,‘‘ मैं उसे दोष नहीं दे सकता । यह बदकिस्मती थी । गेंद बहुत तेज थी और उसे बाहर करना आसान नहीं था ।’’ दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किये और फ्रांस के दो गोल दूसरे हाफ में आफसाइड करार दिये गए । पहला एमबाप्पे ने और दूसरा करीम बेंजेमा ने किया था । बेंजेमा 2014 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से हारने के बाद फ्रांस के लिये पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहे थे । जर्मनी का सामना अब पुर्तगाल से होगा जबकि फ्रांस बुडापेस्ट में हंगरी से खेलेगा । 
Advertisement
Next Article