W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूरो 2020 : स्विटजरलैंड ने तुर्की को 3-1 से हराया, वेल्स को इटली के हाथों 1-0 से मिली शिकस्त

स्विटजरलैंड ने जेरदान शाकीरी के दो गोलों की बदौलत यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप ए मुकाबले में तुर्की को 3-1 से हराकर अंतिम-16 में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी है।

03:21 PM Jun 21, 2021 IST | Ujjwal Jain

स्विटजरलैंड ने जेरदान शाकीरी के दो गोलों की बदौलत यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप ए मुकाबले में तुर्की को 3-1 से हराकर अंतिम-16 में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी है।

यूरो 2020   स्विटजरलैंड ने तुर्की को 3 1 से हराया  वेल्स को इटली के हाथों 1 0 से मिली शिकस्त
Advertisement
स्विटजरलैंड ने जेरदान शाकीरी के दो गोलों की बदौलत यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप ए मुकाबले में तुर्की को 3-1 से हराकर अंतिम-16 में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी है।
Advertisement
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्विटजरलैंड और तुर्की को अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी था। स्विटजरलैंड की ओर से हैरिस सेफेरोविक ने छठे मिनट में गोल कर टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई। इसके बाद शाकीरी ने 26वें मिनट में गोल कर टीम की बढ़त 2-0 कर दी।
Advertisement
स्विटजरलैंड ने पहले हॉफ तक इस बढ़त को बरकरार रखा और तुर्की को हावी होने के मौका नहीं दिया। दूसरे हॉफ में तुर्की की ओर से इरफान काहवेची ने 62वें मिनट में गोल कर इस बढ़त को कम किया। हालांकि, इसके छह मिनट बाद ही 68वें मिनट में शाकीरी ने एक और गोल कर टीम की बढ़त 3-1 कर दी। स्विटजरलैंड ने मैच खत्म होने तक इस बढ़त को बनाए रखा और मुकाबला जीत लिया।
Advertisement
इसके साथ ही स्विटजरलैंड ने यूरो 2020 में अपनी पहली जीत दर्ज की जबकि तुर्की को तीसरे मैच में हार मिली और वह अंतिम-16 की दौड़ से बाहर हो गया। ग्रुप ए में इटली नौ अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि वेल्स और स्विटजरलैंड के चार-चार अंक हैं।
वहीं इटली ने यूरो कप 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट में वेल्स को 1-0 से हराकर ग्रुप ए के अपने तीन मुकाबले जीत लिए हैं। वेल्स इटली से मिली हार के बावजूद अंतिम-16 में जगह बनाने में कामयाब रहा है। दूसरी ओर ग्रुप चरण में अपने प्रदर्शन के आधार पर इटली ने इस साल यूरोपियन चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता कर ली है।
इटली इस मुकाबले से पहले ही अंतिम-16 में जगह बना चुका था और उसके कोच रोबटरे मानचिनी ने मैच के लिए टीम में आठ बदलाव किए। इससे पहले, इटली ने शुरूआत से ही आक्रमक खेल का प्रदर्शन किया और मातेओ पेसिना ने 39वें मिनट में गोल कर टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई।
इटली ने पहला हॉफ खत्म होने तक इस बढ़त को बनाए रखा। दूसरे हॉफ में वेल्स को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब 55वें मिनट में एथान अमपाडु को देर से चुनौती देने के लिए रेड कार्ड दिखाया गया।
अमपाडु को रेड कार्ड मिलने से वेल्स ने शेष मुकाबला 10 खिलाड़ियों के साथ खेला। निर्धारित समय तक वेल्स बढ़त या बराबरी हासिल नहीं कर सका और उसे हार का सामना करना पड़ा।
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×