यूरो कप : बेल्जियम ने डेनमार्क को 2-1 से हराया, ऑस्ट्रिया ने 2-0 से नीदरलैंड को दी मात
बेल्जियम ने शनिवार को खेले गए यूरो कप 2020 मुकाबले में डेनमार्क को 2-1 से हरा दिया। वहीं एक अन्य मुकाबले में नीदरलैंड ने ग्रुप सी के मुकाबले में ऑस्ट्रिया को हराकर यूरो कप 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम-16 में जगह बना ली।
03:02 PM Jun 18, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
बेल्जियम ने शनिवार को खेले गए यूरो कप 2020 मुकाबले में डेनमार्क को 2-1 से हरा दिया। बेल्जियम की टीम ने इस जीत को अपने स्टार डिफेंडर क्रिस्टीयन एरिक्सन को समर्पित किया। एरिक्सन फिनलैंड के साथ हुए पहले मैच में मैदान पर गिर पड़े थे। मैच रोक दिया गया था और एरिक्सन को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी हालत अब स्थिर है।
Advertisement
यूसुफ पालसेन ने दूसरे मिनट में ही गोल करते हुए डेनमार्क को आगे कर दिया था। डेनिश टीम इस गोल को 53वें मिनट तक बरकरार रखने में सफल रही लेकिन 54वें मिनट में गोल कर थॉर्गन हाजार्ड ने स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद बेल्जियम की टीम ने आगे निकलने की कोशिश जारी रखी। 70वें मिनट में आखिरकार उसे सफलता मिल ही गई। मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने वाले केविन दे ब्रूएन ने इस गोल के साथ अपनी टीम को आगे कर दिया। बेल्जियम अपने ग्रुप में टॉप पर है। डेनमार्क का अभी जीत का खाता नहीं खुला है।
Advertisement
ऑस्ट्रिया को हराकर नीदरलैंड अंतिम-16 में पहुंचा
Advertisement
वहीं एक अन्य मुकाबले में नीदरलैंड ने ग्रुप सी के मुकाबले में ऑस्ट्रिया को हराकर यूरो कप 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम-16 में जगह बना ली। नीदरलैंड की ओर से 11वें मिनट में ही मेमफिस डीपे ने गोल कर टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई। नीदरलैंड ने इस बढ़त को पहले हॉफ तक बरकरार रखा और ऑस्ट्रिया को बराबरी करने का कोई मौका नहीं दिया।
दूसरे हॉफ में डेनजेल डमफ्राइस ने 67वें मिनट में गोल कर टीम की बढ़त 2-0 कर दी। इसके बाद ऑस्ट्रिया ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकी। निर्धारित समय तक ऑस्ट्रिया बराबरी या बढ़त हासिल नहीं कर सका और उसे हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड के इस जीत के साथ ही छह अंक हो गए हैं और वह ग्रुप सी में पहले स्थान पर है। यूक्रेन और ऑस्ट्रिया तीन-तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

Join Channel