For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा', Haryana के हिसार में बोले PM Modi

PM Modi: हिसार से अयोध्या के लिए उड़ान को हरी झंडी

06:38 AM Apr 14, 2025 IST | Neha Singh

PM Modi: हिसार से अयोध्या के लिए उड़ान को हरी झंडी

 हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा   haryana के हिसार में बोले pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार से अयोध्या के लिए वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई और महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य वंचितों और गरीबों के जीवन में बदलाव लाना है। मोदी ने वादा किया कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई जहाज में उड़ेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के हिसार से अयोध्या के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई और हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने डबल इंजन सरकार की तारीफ करते हुए कहा, ‘आज मुझे यह देखकर गर्व महसूस हो रहा है कि भाजपा विकसित हरियाणा-विकसित भारत के लक्ष्य पर पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत करेगा। चाहे खेल हो या खेती, हरियाणा की मिट्टी पूरे देश और दुनिया में अपनी खुशबू फैलाती रहेगी।”

‘हिसार से मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हैं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हिसार से मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हैं। जब भाजपा ने मुझे हरियाणा की जिम्मेदारी दी, तो मैंने कई साथियों के साथ यहां लंबे समय तक काम किया। इन सभी साथियों की मेहनत ने हरियाणा में भाजपा की नींव को मजबूत किया है। आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि भाजपा विकसित हरियाणा-विकसित भारत के लक्ष्य पर पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है।”

‘बाबा साहब का संदेश हमारी प्रेरणा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है। उनका जीवन, उनका संघर्ष, उनका जीवन संदेश, हमारी सरकार की 11 साल की यात्रा की प्रेरणा बन गया है। हर दिन, हर फैसला, हर नीति बाबा साहब अंबेडकर को समर्पित है। हमारा लक्ष्य वंचित, पीड़ित, शोषित, गरीब, आदिवासी, महिलाओं के जीवन में बदलाव लाना और उनके सपनों को पूरा करना है। इसके लिए निरंतर विकास, तेज विकास, यही भाजपा सरकार का मंत्र है।”

हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई जहाज में उड़ेंगे

पीएम मोदी ने कहा, “आज हरियाणा से अयोध्या धाम के लिए उड़ानें शुरू हो गई हैं। यानि अब श्री कृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा, भगवान राम की नगरी से सीधे जुड़ गई है। बहुत जल्द यहां से अन्य शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी। आज हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास भी हुआ है। यह हरियाणा की आकांक्षाओं को नई ऊंचाई पर ले जाने वाली उड़ान की शुरुआत है।” उन्होंने आगे कहा, “मेरा आपसे वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई जहाज में उड़ेंगे और हम इस वादे को पूरे देश में पूरा होते हुए देख रहे हैं।”

हिसार-अयोध्या फ्लाइट को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, हरियाणा के विकास को नई ऊंचाई

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×