Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मरने के बाद भी बीबी ने नहीं छोड़ा साथ! पति को कहा-Tinder पर बहुत जल्दी आ गए

04:22 PM Oct 23, 2023 IST | Ritika Jangid

आपने कई फिल्मों या नाटकों में देखा होगा कि जब किसी शख्स की मृत्यु हो जाती है और उसकी कोई अधूरी ख्वाहिश रह जाती है तो उस इंसान की आत्मा आफ्टर लाइफ में जाने से रुक जाती है। हालांकि रियल लाइफ में हमें ये सब कहानियां लगती है, जो हमारी दादी-नानी हमें सुनाया करती थी। लेकिन जबतक ऐसी कोई घटना हमारे साथ न घटे हम भूत-प्रेत के वाकई में होने से इनकार करते है।

Advertisement

अब ऐसी ही एक घटना लंदन में रहने वाले डेरेक के साथ घटी है। शख्स ने घोस्ट हन्स पॉडकास्ट पर अपनी आपबीती बताई है। डेरेक ने बताया कि मेरी पत्नी की 2 साल पहले सर्वाइकल कैंसर से नेचुरल मौत हुई थी। लेकिन एक दिन मैं यह देखकर हक्का बक्का रह गया कि वह टिंडर ऐप पर मौजूद थी। डेटिंग कर रही थी।

मैं अभी-अभी टिंडर पर अपनी मृत पत्नी से मिला हूं। उसकी प्रोफाइल पर 3 ही फोटो पोस्ट थी और वहां कुछ नहीं लिखा था। जिसमें से एक तस्वीर में ऐसा लग रहा था कि मानो वो मुझे देखकर मुस्करा रही है। वहीं एक तस्वीर में तो वे स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के साथ थी। मुझे याद है कि वह कभी भी न्यूयॉर्क शहर नहीं गई है। फिर ये तस्वीर आई कहां से। मैं ये देखकर सदमे में चला गया।

डेरेक ने कहा, मैं तो देखते ही डर गया। तुरंत दाईं ओर स्वाइप किया। लगभग 2 मिनट तक मेरी सांस अटकी रही। अगले 48 घंटे मैं सो नहीं पाया। मुझे कभी टिंडर पर कोई मैच नहीं मिला। पहले तो मुझे लगा कि शायद किसी की शरारत होगी। किसी ने मेरी पत्‍नी की तस्‍वीरें चुराकर फेक आईडी बनाई होगी।

लेकिन सुबह 3:33 बजे मुझे टिंडर पर एक मैसेज मिला। हाय…, मैं सोचा ये कौन हो सकता है। क्‍योंकि मेरा तो टिंडर मैच कोई था ही नहीं। खोलते ही देखा तो सामने मेरी बीवी थी। मैंने उससे पूछा, आप ऐसा क्‍यों कर रहे हो। मेरी बीवी की तस्‍वीरें कहां से मिलीं आपको। अगले 24 घंटे तक जवाब नहीं आया। मगर कुछ देर बाद मैसेज आया… क्‍या आप घर पर हैं? मैं बाहर खड़ी हूं? कृपया मुझे अंदर आने दें। यह देखकर मैं अंदर से कांप उठा। मेरा खून ठंड होने लगा।

तभी मैंने घर का मेन गेट बंद होने की आवाज सुनी और डर के मारे मैं बिस्तर पर जाकर लेट गया। एक और मैसेज आया, ‘तुम टिंडर पर बहुत जल्दी आ गए हो डेरी। डेरेक ने बताया कि डेरी नाम से सिर्फ उनकी बीबी ही उन्हें बुलाया करती थी और किसी को इस नाम के बारे में पता भी नहीं था। आगे वे बताते है कि इसी बीच लगा कि कोई बेडरूम में आ रहा है। फ‍िर मैसेज आया, टिंडर पर आपको मेरे लिए शोक मनाना चाहिए था, 23 वर्षीय लड़के के लिए नहीं।

डेरेक ने कहा, इसके बाद में तो मैं इतना डर गया कि मैंने आख़िरकार कहा ‘एलिसन, मुझे माफ करें, मैं तुमसे प्यार करता हूं, मुझे तुम्हारी याद आती है। 2 साल हो गए, अब मुझे आगे बढ़ना होगा। तभी मुझे महसूस हुआ कि दरवाजे के दूसरी तरफ कोई है। मैं बाहर सामने के दरवाजे तक गया। बाहर देखा और वहां कोई नहीं था। मैं बेडरूम में अपना फोन देखने आया तो पता चला कि एलिसन की प्रोफ़ाइल हट गई है। मुझे अभी भी समझ नहीं आया कि मेरी बीवी कैसे आ गई।

Advertisement
Next Article