Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टी20 में इतने मौके मिलने के बाद भी ऋषभ पंत अभी युवराज सिंह की तुलना में कहाँ खड़े है ?

अब बात कर लेते है टी20 क्रिकेट की जिसमें ऋषभ पंत ने 2017 में डेब्यू किया था और उसके बाद से अब तक ऋषभ ने 66 मुकाबले खेल लिए है लेकिन उनका औसत और स्ट्राइक रेट टी20 क्रिकेट के हिसाब औसत ही है।

04:15 PM Nov 23, 2022 IST | Desk Team

अब बात कर लेते है टी20 क्रिकेट की जिसमें ऋषभ पंत ने 2017 में डेब्यू किया था और उसके बाद से अब तक ऋषभ ने 66 मुकाबले खेल लिए है लेकिन उनका औसत और स्ट्राइक रेट टी20 क्रिकेट के हिसाब औसत ही है।

ऋषभ पंत इस समय भारतीय क्रिकेट में ऐसा नाम हो गया है जो हमेशा चर्चा में रहता है। कभी उन्हें टीम में जगह नहीं मिलती उसपर बवाल होता है तो कभी उन्हें टीम में जगह क्यों दी गए उसपर बवाल हो जाता है। ऋषभ पंत को हमेशा से कहा जाता है कि उनमे बहुत टैलेंट है और जो की है भी. हमने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में देखा भी है, कैसे उन्होंने अकेले दम पर मैच का रुख बदल दिया था। लेकिन वो टेस्ट क्रिकेट था, यहाँ हम टी20 क्रिकेट की बात कर रहे है। जहाँ उन्हें लगातार मौके मिल रहे है लेकिन वो उस मौके का फायदा नहीं उठा पा रहे है। ऋषभ पंत एक काबिल विकेटकीपर है इसमें कोई दो-राय नहीं है लेकिन क्या वो टी20 क्रिकेट में भी उतने ही प्रभावशाली है है जितने वो टेस्ट क्रिकेट में है ?

Advertisement

आइये एक बार उनके आकड़ो पर नज़र डालते है। पहले बात कर लेते है टेस्ट क्रिकेट की – 2018 में ऋषभ ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था उसके बाद से अभी तक ऋषभ ने 31 टेस्ट मैचों में 43.32 की औसत से 2,123 रन बनाए है। जिसमे उनके नाम 5 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ ने अपने बल्ले से ऐसी पारियां भी खेली है जिसे हम भूल नहीं सकते। 

अब बात करते है उनके वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड की – 50 ओवर में फॉर्मेट में ऋषभ ने 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था उसके बाद से 27 मुकाबले खेल चुके है और उनमे 36 की औसत से 840 रन बनाए है, जिसमें एक शतक लगाया है जो की इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ आया था और 5 अर्धशतक उनके नाम है।

अब बात कर लेते है टी20 क्रिकेट की जिसमें ऋषभ पंत ने 2017 में डेब्यू किया था और उसके बाद से अब तक ऋषभ ने 66 मुकाबले खेल लिए है लेकिन उनका औसत और स्ट्राइक रेट टी20 क्रिकेट के हिसाब औसत ही है। देखिये अब 66 मैचों में मात्र 22. 43 की औसत से 987 रन बनाए है जिसमे केवल 3 अर्धशतक है और स्ट्राइक रेट 126 का है। अगर इस साल की बात करें तो ऋषभ ने 25 मैच खेले है जिनमे एक अर्धशतक के साथ 364 रन बनाए और उनका औसत 21.41 रहा है। ऋषभ पंत को इतने मौके मिले है टी20 में लेकिन फिर भी वो जिम्मेदारी से खेलते हुए नहीं दिखे है अभी तक जैसे वो टेस्ट या वनडे क्रिकेट में खेलते हुए दिखे है।

वहीँ अगर इनसे पहले इंडियन क्रिकेट में देखा जाए तो एक ऐसे लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ थे,जिन्होंने ऋषभ से कम मुकाबले खेले लेकिन प्रदर्शन उनसे अच्छा कर के गए। यह नाम है नाम युवराज सिंह, जिन्हें हमने कई बार भारतीय टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां खेलते हुए देखा है। चाहे वो 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 58 रन की पारी हो या फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों पर 70 रन की। उसके बाद भी युवराज कई मैच भारत को जीताए। युवराज सिंह ने भारत के लिए खेलते हुए 58 टी20 मैचों में 28 की औसत से 1,177 रन बनाए जिसमें 8 अर्धशतक लगाए थे।

ऋषभ को भी एक्स फैक्टर बोला जाता है लेकिन टी20 क्रिकेट में अभी तक वो फैक्टर देखने को नहीं मिला है। कहने का मतलब है, ऋषभ को टी20 में इतने मौके मिले फिर भी वो एक्स फैक्टर वाला प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाए है। इसलिए उनकी जगह किसी ऐसे खिलाड़ी को जगह दी जा सकती है जो बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। आपको क्या लगता है ऋषभ की जगह किसे टी20 टीम में होना चाहिए। 


Advertisement
Next Article