Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Mahakumbh के बाद भी संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़, Yogi सरकार को धन्यवाद

संगम तट पर भक्तों की भीड़, योगी सरकार की व्यवस्था की सराहना

06:47 AM Mar 10, 2025 IST | IANS

संगम तट पर भक्तों की भीड़, योगी सरकार की व्यवस्था की सराहना

संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला 26 फरवरी महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के साथ आधिकारिक रूप से समाप्त हो चुका है, लेकिन संगम तट पर श्रद्धालुओं का आना जारी है। भीड़ भाड़ के कारण महाकुंभ के दौरान न आ सकने वाले भक्त अब संगम क्षेत्र में स्नान और दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

बिहार से संगम नगरी आए रूपनारायण सिंह ने आईएएनएस को बताया कि महाकुंभ के दौरान हम स्नान करने नहीं आ सके, इसलिए अब आए हैं। यहां व्यवस्था बहु अच्छी है, आकर बहुत अच्छा लग रहा है। हम यहां जल लेने के लिए आए हैं। रहने, खाने, नहाने और पूजा पाठ के लिए अच्छी व्यवस्था है।

बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि हम दोबारा कुंभ आए हैं। अब भीड़ कम है। अमावस्या पर यहां बहुत भीड़ थी। हम आधे रास्ते में ही रह गए थे, इसलिए हमें वहीं पर स्नान करना पड़ा था। सीएम योगी ने बहुत अच्छी व्यवस्था की, कहीं कोई कमी नहीं है। 2025 का महाकुंभ अविश्वसनीय रहा है। ऐसे कुंभ हमने अपने जीवन में कभी नहीं देखा था। लोग अभी भी यहां आ रहे हैं।

Gujarat में PM Modi ने Mukesh Ambani के साथ किया Vantara केंद्र का दौरा

रामकिशोर सिंह ने कहा कि यहां बहुत अच्छी व्यवस्था है। आज की भीड़ देखकर शाही लग रहा है। महाकुंभ मेले के दौरान हम नहीं आ सके थे, अब आए हैं। यहां बहुत भीड़ है। हमने स्नान किया है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कुंभ आज तक नहीं लगा है। कुंभ की व्यवस्था को लेकर उन्होंने सीएम योगी और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।

महाकाल की नगरी उज्जैन से संगम नगरी आए सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे अभी भी कुंभ चल रहा हो। इस समय भी बहुत भीड़ है। 2025 के महाकुंभ में बहुत अच्छी व्यवस्था थी। योगी सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है। हमने कल भी और आज भी स्नान किया। हम यहां से अयोध्या के निकल जाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article