Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL2022: 3000 की टिकट लेने के बाद भी बैठने की मिली प्लास्टिक की चीयर, किया ट्रोल

इस मैच को देखने के लिए अच्छी खासी तादाद में फैंस मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। लेकिन इस मैच में दर्शकों के बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सियां दी गई थी

11:10 AM Mar 28, 2022 IST | Desk Team

इस मैच को देखने के लिए अच्छी खासी तादाद में फैंस मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। लेकिन इस मैच में दर्शकों के बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सियां दी गई थी

रविवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला देखने को मिला।  ये मैच तो एक दम धमाकेदार था जिससे हज़ारों की टिकट लेकर स्टेडियम में आए फैंस का पूरा पैसा वसूल हो गया लेकिन फैंस इस स्टेडियम की व्यवस्था से एक दम नाराज़ नजर आए। 
Advertisement

इस मैच को देखने के लिए अच्छी खासी तादाद में फैंस मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। लेकिन इस मैच में दर्शकों के बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सियां दी गई थी। और यही बात एक फैन को बिलकुल पसंद नहीं आयी। उसने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ब्रेबोर्न स्टेडियम की एक कुर्सी की तस्वीर खींच कर शेयर की है और जमकर आलोचना की है। इस फोटो को साझा करते हुए केप्शन में लिखा है, “3 हजार की टिकट देकर कम से कम अच्छी सीट तो दे देते।”
20,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम की स्थापना 1937 में हुई थी और इसका नाम बॉम्बे के पूर्व गवर्नर लॉर्ड ब्रेबोर्न के नाम पर रखा गया था। बॉम्बे क्रिकेट एसोसिएशन के साथ विवादों के बाद एसोसिएशन ने ब्रेबोर्न स्टेडियम से लगभग 700 मीटर दूर वानखेड़े स्टेडियम का निर्माण किया। वानखेड़े स्टेडियम बनने के बाद, ब्रेबोर्न स्टेडियम का उपयोग केवल प्रथम श्रेणी के मैचों के लिए किया जाता है। लेकिन आजकल इस IPL के मुकाबले खेले जा रहे हैं और हाल के वर्षों में, ब्रेबोर्न स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले गए हैं।
Advertisement
Next Article