Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

40-50 की उम्र होने के बाद भी अब तक अनमैरिड है बॉलीवुड की ये हसीनाएं, देखिए लिस्ट

ये है बॉलीवुड इंडस्ट्री की हसीनायें जो बिना शादी करे बहुत खुश है। उन्होंने न केवल होनी सफलता से यह प्रूव कर दिया कि शादी न करना कोई टैबू नहीं हैं बल्कि अकेले रहकर वह अपनी जिंदगी अच्छे से बिता भी रही हैं।

05:25 PM Jul 02, 2022 IST | Desk Team

ये है बॉलीवुड इंडस्ट्री की हसीनायें जो बिना शादी करे बहुत खुश है। उन्होंने न केवल होनी सफलता से यह प्रूव कर दिया कि शादी न करना कोई टैबू नहीं हैं बल्कि अकेले रहकर वह अपनी जिंदगी अच्छे से बिता भी रही हैं।

शादी को लेकर हमारे
समाज एक अलग ही सोच देखने को मिलती है। लड़कियों को सही उम्र में शादी करके अपना
घर बसाने की सलाह दी जाती है। कहा जाता है कि सही उम्र में शादी नहीं होगी तो
अच्छा लड़का नहीं मिलेगा। बिना शादी के लड़की अकेले किसके सहारे रहेगी, लड़कियों
को अपने अच्छे भविष्य के लिए अच्छे लड़के से शादी कर लेनी चाहिए। ऐसे ही कई बातें
शादी को लेकर कही जाती है। मगर सब लोग यह बात भूल जाते है कि शादी करना और ना करना
एक इंसान का निजी फैसला होता है।

Advertisement

खासतौर पर सफलता और
खुशी का तो शादी से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि
क्यों कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं है जिन्होंने उम्र एक पड़ाव पार कर
लिया और अभी तक कुंवारी है। 40-50 साल की उम्र में भी वह सिंगर होकर काफी खुश और
सक्सेसफुल हैं। आइए आज हम आपकों उन्ही हसीनाओं के बारे में बताते हैं।

सुष्मिता सेन

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन 46 साल की उम्र में
आज भी सिंगल हैं। एक्ट्रेस की की शादी की अफवाहें तो बहुत बार उड़ीं
, लेकिन उन्होंने शादी करने का फैसला अभी तक नहीं
किया। एक्ट्रेस ने दो बेटियां गोद ले रखी है जिनकी परवरिश वह अकेले ही करती है।

तब्बू

भूल भुलाया 2 में अपनी एक्टिंग से एक बार फिर सबका दिल जीतने वाली अभिनेत्री
तब्बू ने भी आजतक शादी नहीं की। तब्बू आज भी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का
दिल जीत रही है। उनका नाम एक्टर संजय कपूर
,साजिद नाडियाडवाला और
अक्किनेनी नागार्जुन के साथ जुड़ा गया लेकिन एक्ट्रेस ने किसी के साथ शादी नहीं
की। अब वह 51 साल की हो गई और अब उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है।

अमीषा पटेल

बॉलीवुड एक्ट्रेस
अमीशा पटेल 46 साल की उम्र में आज भी सिंगल है और अपनी लाइफ को काफी एन्जॉय कर रही
हैं। एक्ट्रेस ने इस उम्र में भी खुद को काफी फिट बनाया हुआ है और वह बिना शादी
किए भी काफी खुश है। हाल ही में दिए अपने एक
इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि फैंस मेरे लिए जीवन साथी
ढूंढे।

दिव्या दत्ता

बॉलीवुड अदाकारा और मॉडल दिव्या दत्ता आज भी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से
लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। एक्ट्रेस 44 साल की हो चुकी है और उन्होंने अभी तक
शादी नहीं की है। एक्ट्रेस अपनी दमदार अभिनय के लिए फिल्म इंडस्ट्री में काफी
मशहूर है। वहीं उम्र के इस पड़ाव पर भी अभी उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है।

साक्षी तंवर

छोटे पर्दे से लेकर
बिग स्क्रीन तक अपने अभिनय का जादू चलाने वाली साक्षी तंवर 49 साल की उम्र में भी
सिंगल बहुत खुश हैं। टीवी की दुनिया में सालों तक अपना काम कमाने के बाद एक्ट्रेस
आज फिल्मों अपनी एक्टिंग का दम दिखा रही हैं। उन्होंने साल 2018 में एक बेटी को
गोद लिया था जिसकी परवरिश वह अकेले अपने दम कर करती हैं।

शमिता शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी का नाम भी इस लिस्ट
में शुमार हैं। शमिता 46 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनकी खूबसूरती से उनकी उम्र का
अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। एक्ट्रेस का नाम कई लड़कों के साथ जोड़ा गया जिनमें
हरमन बवेजा और टीवी एक्टर राकेश बापट का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस को लेकर चर्चा
थी कि वह राकेश बापट संग इस साल शादी कर लेंगी लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया।

तनीषा मुखर्जी

दिग्गज अभिनेत्री
काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी भी बिना शादी किए अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। तनीषा
ने
अरमान कोहली को काफी लंबे
समय तक डेट किया था। मगर दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया। आज तनिषा 44
साल की हैं और फिलहाल उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है।

एकता कपूर

फिल्म प्रोड्यूसर
और डायरेक्टर एकता कपूर 46 साल की हो चुकी है और बिना शादी के काफी खुश है। साल
2019 में उन्होंने सेरोगेसी के जरिए बेटे रवि कपूर को जन्म दिया। एकता ने एक
इंटरव्यू में कहा था कि
मेरे पास अपने
लिए समय नहीं है
, तो शादी कैसे करूं

 

Advertisement
Next Article