For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दही-चूड़ा भोज के बाद भी दलों के सीट बंटवारे को लेकर नहीं बनी बात

09:31 PM Jan 16, 2024 IST | Deepak Kumar
दही चूड़ा भोज के बाद भी दलों के सीट बंटवारे को लेकर नहीं बनी बात

बिहार की सियासत में मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा भोज का काफी महत्व रहा है। इस साल भी विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं ने दही चूड़ा भोज का आयोजन कर मिठास घोलने की कोशिश की। लेकिन, सत्ताधारी महागठबंधन में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारे को लेकर मिठास घुली नजर नहीं आ रही है।

  • दही चूड़ा भोज का आयोजन
  • राबड़ी देवी के आवास पर दही चूड़ा भोज का आयोजन
  • बिहार में महागठबंधन एकजुट

सीट बंटवारा हो चुका

राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सोमवार को दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। इस भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित जदयू के कई नेता शामिल हुए। इस दौरान नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने पत्रकारों के सामने कोई बयान नहीं दिए, लेकिन, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि सीट बंटवारे में कोई समस्या नहीं। बिहार में महागठबंधन एकजुट है और पूरी ताकत के साथ है।

सीट बंटवारा हो चुका

इस बयान के बाद माना जाने लगा था कि सत्ताधारी महागठबंधन में सबकुछ ठीक है। हालांकि, राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालू प्रसाद के आशीर्वाद से ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि सीट बंटवारा हो चुका है।

नेतृत्व क्षमता की खूब तारीफ

जदयू के नेता और बिहार के मंत्री विजय चौधरी से इस संबंध में जब मंगलवार को पूछा गया तब उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब तक सीट बंटवारा नहीं हुआ है। इस दौरान उन्होंने नीतीश के नेतृत्व क्षमता की भी खूब तारीफ की। इन बयानों से साफ है कि अभी सीट बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों में जमी बर्फ पिघली नहीं है और दही चूड़ा भोज के बावजूद मिठास नहीं घुली है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Deepak Kumar

View all posts

राजनीतिक पत्रकारिता के साथ मनोरंजन और क्रिकेट में भी रूचि रखता हूँ। पत्रकारिता में परास्नातक के साथ एक वर्ष का रिपोर्टिंग और एंकरिंग में डिप्लोमा है। सड़क से लेकर स्टूडियो तक का सफर आसान ना था जिसमे मुझे विशेष शो लाने के लिए भी कहा गया। लेकिन अब तो मानो कैमरे और माइक मेरे दोस्त हो गए हो...और हा में लिखता भी हूँ

Advertisement
×