टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मेरी बेटी भी होती तो भी मैं उसके साथ....कुछ इस तरह कास्टिंग काउच की शिकार हुईं थी रतन राजपूत

छोटे परदे की चर्चित बेटी कही जाने वाली रतन राजपूत एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं।हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कास्टिंग काउच की आपबीती सुनाई हैं। जिसे सुब हर किसी के होश उड़ गए हैं।

04:26 PM Sep 23, 2022 IST | Desk Team

छोटे परदे की चर्चित बेटी कही जाने वाली रतन राजपूत एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं।हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कास्टिंग काउच की आपबीती सुनाई हैं। जिसे सुब हर किसी के होश उड़ गए हैं।

छोटे परदे की चर्चित बेटी कही जाने वाली रतन राजपूत एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं। दरअसल फिल्म इंडस्ट्री में हमें जितनी चकाचौंध और ग्लैमर देखने को मिलती हैं उसके पीछे एक काली सच्चाई भी होती हैं।और कही न कही इसका शिकार हर एक स्टार को होना ही पड़ता हैं। और इसी में रतन राजपूत का नाम भी शामिल हैं। जहां हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कास्टिंग काउच की आपबीती सुनाई हैं। जिसे सुब हर किसी के होश उड़ गए हैं।  
दरअसल रतन राजपूत ने अपने ताजा व्लॉग में, स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहा, “आज से 14 साल पहले की बात है। मैं अभी-अभी मुंबई गई थी। एक 60-65 साल का आदमी था। उसने मेरा अपमान किया। कहा, अपने बाल देखो, अपनी स्किन देखो, ये कैसे कपड़े पहने हैं। तुम्हे तो अपना पूरा लुक बदलना पड़ेगा। पूरा मेक ओवर करना पड़ेगा। यह सब करवाने में तकरीबन दो से ढाई लाख रुपये खर्च होंगे। लेकिन, मैं तुम पर लाखों रुपये क्यों खर्च करूं? यदि तुम चाहती हो कि मैं तुमपर पैसे लुटाऊं तो तुम्हे मुझे अपना गॉडफादर बनाना होगा। मुझे दोस्त करनी होगी।”
वही रतन ने आगे बताया की ये सब सुनकर मैं बहुत ज्यादा डर गयी थी।और तभी मैंने उससे कहा भी की आपकी उम्र मेरे पिता के पिता के बराबर होगी।तो मैं आपसे दोस्ती कैसे कर सकती हूं? हां, मैं आपका सम्मान करती हूं। आप जैसा कहेंगे, मैं वैसा करूंगी। मेरी बातें सुनने के बाद वह आदमी मुझसे नाराज हो गया। और कहने लगा कि मैं कोई गाइड-वाइड नहीं करूंगा, यहां सिर्फ दोस्ती होती है। अगर तुम अभिनय की दुनिया में कदम रखना चाहती हो तो यह सब ड्रामा बंद करो। थोड़ा स्मार्ट बनो।”
वही रतन ने ये भी बताया की इस दौरान उस आदमी ने अपणु सारी हद्दे पार कर दी। और पिता वाले बात पर तो ये तक कह दिया की ‘सुनो। अगर मेरी बेटी भी एक्ट्रेस बनती तो मैं उसके साथ भी सोता।’ मैं तो यह सुनकर हैरान रह गई। ये सुनने के बाद मैं जैसे तैसे वहां से निकली। हालांकि उस आदमी ने उस वक़्त मेरे साथ कुछ गलत तो नहीं किया। लेकिन उसकी ये सारी बातों ने मेरे दिमाग पर गहरा असर दाल दिया था। 
वही रतन इस हादसे के बाद फिल्म में रोल के लिए किसी से कोई मीटिंग नहीं कर पाई। और कही ना कही यही कारण भी हैं की रतन अब टीवी की दुनिया से दूर हो गयी हैं। वही रतन ने कहा की उस वक़्त को मैं उसको कुछ नहीं कह पाई। लेकिन अगर आज वो व्यक्ति मुझे मिल जाए तो तो उसके मुँह पर चप्पल से मारकर उसे भगा दूंगी। 
मुझे आज भी उसकी सारी बातों को याद करके खून खौल उठता हैं। साथ ही रतन ने अपने व्लॉग के आखिरी में लोगों को इंडस्ट्री में कॉम्प्रोमाइज ना करने की सलाह भी । 
Advertisement
Advertisement
Next Article