टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पटियाला के समाना में भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अंग हुए खंडित, महिला काबू

पटियाला के समाना इलाके स्थित गांव खेड़ी फत्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन अंग खंडित किए जाने की खबर मिली है। गांव के लोगों ने इस मामले में

03:15 PM Aug 03, 2018 IST | Desk Team

पटियाला के समाना इलाके स्थित गांव खेड़ी फत्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन अंग खंडित किए जाने की खबर मिली है। गांव के लोगों ने इस मामले में

लुधियाना-पटियाला : पटियाला के समाना इलाके स्थित गांव खेड़ी फत्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन अंग खंडित किए जाने की खबर मिली है। गांव के लोगों ने इस मामले में एक संदिगध महिला को मौके पर काबू करके पुलिस के हवाले किया है परंतु पुलिस ने महिला को काबू किए जाने की पुष्टि नहीं की।

घटना को लेकर इलाके में रोष की लहर के साथ-साथ तनाव का माहौल है। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की 2-3 अंगों की बेअदबी की गई है।

बेअदबी मामले में अदालत ने पहली बार सुनाया सख्त फैसला

गांव निवासी नंबरदार प्रगट सिंह और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी गुरनाम सिंह ने बताया कि वह भोग समागम में शामिल होने के बाद जब गुरुद्वारा साहिब पहुंचे तो वहां एक महिला मौजूद थी।

जैसे ही वह गुरुद्वारा साहिब में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पास गए तो देखा कि श्री रूमाला साहिब अस्त-व्यस्त है। जांच करने पर पता चला कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप का एक अंग भी फटा हुआ था। इसकी जानकारी गांववासियों को तुरंत दी गई।

ग्रंथी सिंह गुरनाम सिंह ने बताया कि गांव की महिलाओं ने जब गुरुद्वारा साहिब में मौजूद महिला की तलाशी ली तो उससे श्री गुरु ग्रंथ साहिब का फाड़ा गया अंग मिला। गुस्साए लोगों ने महिला की जमकर धुनाई की। महिला ने अपना गुनाह कबूल किया। पक ड़ी गई महिला की पहचान मुन्नी देवी (55) निवासी गांव बिजलपुर के तौर पर हुई।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article