टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

आज भी तेल की कीमतें बढ़ीं: दिल्ली में पेट्रोल 0.16 पैसे और डीजल 0.21 पैसे हुआ मंहगा

NULL

08:04 PM Sep 01, 2018 IST | Desk Team

NULL

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रही है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के बढ़ते दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार गिरने के कारण ऐसे हालात पैदा हुए हैं। भारत सरकार इसको लेकर चिंतित है।’ शुक्रवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.52 रुपये थी आज 0.16 पैसे बढ़कर 78.68 रुपये हो गई है। वहीं, डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी जारी है। शुक्रवार को ‌दिल्ली  में डीजल की कीमत 70.21 रुपये थी जो आज 0.21 पैसे बढकर 70.42 पर पहुंच गई है।

मुंबई में शुक्रवार को जहां पेट्रोल की कीमत 85.93 रुपये थी वह आज 0.16 बढ़कर  86.09 रुपये प्र‌ति लीटर हो गई। वहीं डीज़ल की कीमत कल 74.54  प्रति लीटर थी वह आज 0.22 पैसे बढकर 74.76 रुपये प्र‌ति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि एक्सपर्ट्स का कहना है कि कीमतें फिलहाल घटने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है, क्योंकि रुपया कमजोर है। ऐसे में विदेशों से कच्चा तेल खरीदना महंगा हो गया है। इसीलिए कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।

उन्होंने कहा, ‘ केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंतित है तथा उनकी जांच करने के लिए सभी कदम उठाया जा रहा है। प्रधान ने कहा, ‘ अमेरिका की पृथक नीतियों के कारण दुनियाभर में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मुद्राओं की कीमतें गिर रही हैं। भारत की मुद्रा भी प्रभावित हुई है और तेल  की कीमत असामान्य रूप से बढ़ी हैं। प्रधान ने कहा, ‘भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे तेल की बढ़ती कीमतें और रुपये का अवमूल्यन दोनों के पीछे बाहरी वजहें हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article