W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नेटफिल्क्स ‘लस्ट स्टोरीज’ के लिए पहली पसंद नहीं थे विकी कौशल, इस 'रैपर सिंगर' को मिला था ऑफर

बादशाह काफी पहले एक्टिंग डेब्यू कर सकते थे पर ऐसा हो नहीं पाया। बादशाह ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उनके इस फिल्म से पहले बॉलीवुड और वेब सीरीज में अभिनय का ऑफर मिला था पर उन्होंने स्वीकार नहीं किया।

07:28 AM Jul 17, 2019 IST | Desk Team

बादशाह काफी पहले एक्टिंग डेब्यू कर सकते थे पर ऐसा हो नहीं पाया। बादशाह ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उनके इस फिल्म से पहले बॉलीवुड और वेब सीरीज में अभिनय का ऑफर मिला था पर उन्होंने स्वीकार नहीं किया।

नेटफिल्क्स ‘लस्ट स्टोरीज’ के लिए पहली पसंद नहीं थे विकी कौशल  इस  रैपर सिंगर  को मिला था ऑफर
Advertisement
बॉलीवुड में आये दिन कोई ना कोई नया ट्रेंड आता है और आजकल एक्टर्स भी सिर्फ एक फील्ड पर फोकस नहीं करते बल्कि एक्टिंग के साथ साथ सिंगिंग में भी हाथ आजमा रहे है। वहीँ अब सिंगर्स और रैपर भी अभिनय के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रहे है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
दिलजीत दोसांझ के बाद अब जाने माने रैपर सिंगर बादशाह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है। सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ से बादशाह बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले है।
लेकिन आपको बता दें बादशाह काफी पहले एक्टिंग डेब्यू कर सकते थे पर ऐसा हो नहीं पाया। बादशाह ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उनके इस फिल्म से पहले बॉलीवुड और वेब सीरीज में अभिनय का ऑफर मिला था पर उन्होंने स्वीकार नहीं किया।
रैपर बादशाह भले ही ‘खानदानी शफाखाना’ से अपने अभिनय कॅरियर की शुरुआत कर रहे हों लेकिन संगीतकार ने खुलासा किया कि करण जौहर ने पहले उन्हें ‘लस्ट स्टोरीज’ में विकी कौशल वाली भूमिका और ‘गुड न्यूज’ में दिलजीत दोसांझ वाली भूमिका की पेशकश की थी।
आपको बात दें नेटफ्लिक्स पर प्रसारित ‘लस्ट स्टोरीज’ पिछले साल रिलीज हुई थी जबकि अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की फिल्म ‘गुड न्यूज’ दिसंबर में रिलीज होने वाली है।
बादशाह ने मीडिया से कहा, ‘‘‘लस्ट स्टोरीज’ में मुझे विकी कौशल वाली भूमिका मिल रही थी। मैंने सोचा कि मैं ये भूमिका कैसे निभा सकता हूं? लेकिन जब मैंने फिल्म देखी तो मैंने सोचा विकी ने बेहद उम्दा तरीके से ये भूमिका निभायी।”
मशहूर रैपर का कहना है , ” इसके बाद मुझे ‘गुड न्यूज’ में दिलजीत दोसांझ वाली भूमिका की भी पेशकश की गयी थी और निर्माता फिल्म में मुझे लेने के लिये बहुत इच्छुक थे। चीजें लगभग तय हो गयी थीं लेकिन कहीं कुछ काम नहीं कर पाया। मुझे लगता है कि दिलजीत मुझसे बेहतर अभिनेता हैं।’’
रैपर ने कहा कि उन्होंने फिल्मों को कभी भी शुरू में ही नहीं ठुकराया लेकिन ‘‘किन्हीं कारणों’’ से चीजें काम नहीं कर पायीं। उनकी पहली फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ में सोनाक्षी सिन्हा होंगी जो दो अगस्त को रिलीज होगी।

साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 बॉलीवुड फ़िल्में, जानिये किसने कमाए कितने करोड़

Author Image

Advertisement
Advertisement
×