For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Virat Kohli को कप्तानी से हटाने पर Sourav Ganguly के बयान से सब हुए हैरान

04:09 PM Dec 07, 2023 IST | Sumit Mishra
virat kohli को कप्तानी से हटाने पर sourav ganguly के बयान से सब हुए हैरान

Sourav Ganguly जब BCCI के कप्तान थे, उसी समय Virat Kohli की कप्तानी चली गई थी, इस मसले पर अब इंडियन टीम के पूर्व कैप्टन क्या बोले हैं?विराट कोहली (Virat Kohli ) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly). टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी. IPL 2023 के दौरान जो तस्वीर सामने आई, उसे देख ऐसा माना गया कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. इसके पीछे की वजह विराट कोहली को इंडियन टीम की कप्तानी से हटाया जाना माना गया. अब इसको लेकर Sourav Ganguly ने सफाई दी है.

HIGHLIGHTS

  • इसको लेकर सौरव गांगुली ने सफाई दी है
  • दादागिरी अनलिमिटेड सीजन 10 में कहा
  • रेड बॉल वाला कप्तान रहने दीजिए
  • T20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी
  • विराट कोहली से वनडे की कप्तानी भी ले ली गई थी
  • व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी से हट जाएं
  • बल्कि उसकी तारीफ की गई थी

 दादा ने रियलिटी शो दादागिरी अनलिमिटेड सीजन 10 में कहा

''मैंने विराट को कप्तानी से नहीं हटाया था. मैं ये बात कई बार कह चुका हूं. Virat Kohli T20I में टीम को लीड करने के लिए इंटरेस्टेड नहीं थे. इसलिए, जब उन्होंने T20I की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया, तो मैंने उनसे कहा कि अगर आप T20I में टीम को लीड करने में इंटरेस्टेड नहीं हैं, तो बेहतर होगा कि आप पूरे व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी से हट जाएं. क्योंकि व्हाइट बॉल में दो कप्तान नहीं रह सकते. एक व्हाइट बॉल और एक रेड बॉल वाला कप्तान रहने दीजिए.'

मैं वनडे-टेस्ट की कप्तानी करना चाहूंगा
बताते चलें कि विराट कोहली ने 2021 वर्ल्ड कप के बाद T20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद Virat Kohli ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था,T20 कप्तानी छोड़ने की बात मैंने सबसे पहले BCCI को बताई, उसको बहुत अच्छी तरह से रिसीव किया गया. किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, मुझे ये नहीं कहा गया कि आप T20 की कप्तानी मत छोड़िए. बल्कि उसकी तारीफ की गई थी. तब मैंने ये भी कहा था कि मैं वनडे-टेस्ट की कप्तानी करना चाहूंगा.

इसके कुछ समय बाद ही विराट कोहली से वनडे की कप्तानी भी ले ली गई थी. जिसके बाद एक इंटरव्यू में कोहली ने कहा था,‘जब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन हो रहा था, तब मुझे मीटिंग में बुलाया गया. सेलेक्टर्स के साथ तो टेस्ट टीम पर बात हुई थी, लेकिन मीटिंग समाप्त होने के समय बताया कि मुझे वनडे कप्तानी से हटाने का फैसला किया गया है. सेलेक्टर्स के फैसले पर मैंने हामी भर दी.’

वहीं एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कोहली बैटिंग के लिए तैयार होकर एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे थे. उनके सामने से दादा गुजरते हैं. दादा पानी पीते हुए आगे बढ़ जाते हैं. इस दौरान विराट कोहली उन्हें कुछ पल तक लगातार घूरते रहते हैं. जिसके बाद दोनों के बीच के तल्ख रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Sumit Mishra

View all posts

Advertisement
×