पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में सब काम अच्छा हो रहा है: अश्विनी वैष्णव
मोदी और योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में रेलवे ने महाकुंभ को लेकर बड़ी तैयारियां की हैं।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव प्रयागराज जंक्शन पर पैदल घूमे और रि-डेवलपमेंट के कार्यों को देखा। रेलमंत्री के साथ कई जोन, रीजन के अफसर भी जंक्शन पर पैदल घूमते रहे। रेलमंत्री ने महाकुंभ के मद्देनजर हो रहे कार्यों को चेक किया और सवाल जवाब किए। उन्होंने श्रद्धालुओं के आने, रहने, सुरक्षित ट्रेनों में बैठाए जाने के इंतजाम देखे। इससे पहले रेलमंत्री झूंसी और फाफामऊ रेलवे स्टेशन भी गए।
प्रयागराज जंक्शन पर रेलमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में रेलवे ने महाकुंभ को लेकर बड़ी तैयारियां की हैं। रेलवे श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया कराएगा। रेलमंत्री ने कहा महाकुंभ में 13 हजार ट्रेनों के संचालन की योजना है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। रेलमंत्री ने अब तक हुए कार्यों, तैयारियों पर संतोष जताया। कहा महाकुंभ से पहले सारे काम पूरे हो जाएंगे।
रेलमंत्री ने कहा हर रूट के श्रद्धालुओं के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी। कई ट्रेनें तो सर्किल में चलेंगी, यानि प्रयागराज से गोरखपुर जाने के बाद वह घूमते हुए फिर प्रयागराज आएंगी। उन्होंने कहा कि हर राज्यों के श्रद्धालुओं को भाषाई परेशानी न हो इसके लिए उन राज्यों के रेलकर्मी प्रयागराज में ड्यूटी करेंगे।