Evil Eye Jewelry: ट्रेंडिंग ईविल आई ज्वेलरी डिजाइन, हर आउटफिट के साथ बैठंगे फिट
हर आउटफिट के साथ परफेक्ट ईविल आई ज्वेलरी
आजकल ईविल आई ज्वेलरी का काफी ट्रेंड है। हर कोई इसे ट्राई करना चाहता है
कहते हैं कि ईविल आई बुरी और निगेटिव वाइब्स को दूर रखता है। यह आपको बुरी नजर से भी बचाता है। यहां कुछ ईविल आई ज्वेलरी डिजाइन के बारे में बताया गया है जो आप ट्राई कर सकते हैं
ईविल आई रिंग
यह काफी खूबसूरत डिजाइन है। यह आपके फॉर्मल लुक के साथ भी परफेक्ट लगेगा
ईविल आई पेंडेंट
अगर आप गले में नेकलेस पहनना पसंद करती हैं तो यह ईविल आई पेंडेंट ट्राई कर सकती हैं
ईविल आई ब्रेसलेट
यह ब्रेसलेट आपके हर लुक के साथ मैच करेगी और हाथों में काफी खूबसूरत भी लगेगी
ईविल आई पायल
अगर आप पैरों में पायल पहनने का शौक रखती हैं तो ये ईविल आई डिजाइन वाली पायल ट्राई कर सकती हैं
ईविल आई ट्रिपल लेयर ब्रेसलेट
यह काफी यूनिक डिजाइन है। इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं
ईविल आई इयररिंग
कानों में यह ईविल आई वाली इयररिंग काफी प्यारी लगेगी। साथ ही यह आपको बुरी नजर से भी बचाएगी