For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'एग्जाम सेंटर पर लगाया ताला...', दिल्ली विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी में छात्रों का जोरदार हंगामा

DU की लॉ फैकल्टी में छात्रों का जोरदार हंगामा

01:17 AM May 28, 2025 IST | Amit Kumar

DU की लॉ फैकल्टी में छात्रों का जोरदार हंगामा

 एग्जाम सेंटर पर लगाया ताला      दिल्ली विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी में छात्रों का जोरदार हंगामा

दिल्ली विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी में छात्रों ने कम अटेंडेंस के कारण एडमिट कार्ड न मिलने पर जोरदार विरोध किया, जिससे परीक्षा में बाधा उत्पन्न हुई। प्रशासन ने ताला तोड़कर परीक्षा शुरू की, लेकिन बिना एडमिट कार्ड वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई। बाद में, उन्हें प्रोविजनल एंट्री की राहत दी गई।

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी में मंगलवार, 27 मई को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब 150 से अधिक छात्रों को कम अटेंडेंस के कारण आगामी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए. इस फैसले के विरोध में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया और एक परीक्षा को भी प्रभावित किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सोमवार रात (26 मई) को परीक्षा विभाग में प्रवेश का प्रयास किया और मंगलवार सुबह परीक्षा केंद्र के गेट को ताले लगाकर बंद कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, छात्रों का कहना था, ‘यदि हमें परीक्षा नहीं देने दी जाएगी, तो कोई और भी नहीं देगा.’ इस विरोध के चलते सुबह 9:30 बजे शुरू होने वाली परीक्षा दो घंटे की देरी से शुरू हो सकी. हालांकि, आखिरकार प्रशासन ने ताला तोड़कर परीक्षा करवाना सुनिश्चित किया, लेकिन जिन छात्रों के पास एडमिट कार्ड नहीं था, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई.

प्रोविजनल एंट्री के रूप में मिली राहत

प्रदर्शन के बाद फैकल्टी प्रशासन ने एक नोटिस जारी कर बताया कि जिन छात्रों को कम अटेंडेंस के कारण परीक्षा से वंचित किया गया था, उन्हें जांच समिति की सिफारिश के आधार पर प्रोविजनल रूप से परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जा रही है. यह फैसला विश्वविद्यालय के सक्षम प्राधिकारी के निर्देशानुसार लिया गया.

ABVP ने प्रशासन पर लगाया ये आरोप

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इस निर्णय की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि करीब 300 छात्रों को परीक्षा से ठीक तीन दिन पहले मनमाने ढंग से एडमिट कार्ड नहीं दिए गए. एबीवीपी ने दावा किया कि लॉ फैकल्टी ने पक्षपात करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष और एनएसयूआई से जुड़े नेता रौनक खत्री को एडमिट कार्ड जारी कर दिया, जबकि उनकी अटेंडेंस भी नियमों के अनुरूप नहीं थी.

NCR में मौसम ने बदला मिजाज, भीषण गर्मी के बाद फिर आंधी-पानी का अलर्ट

डीन के इस्तीफे की मांग, विरोध जारी

एबीवीपी ने फैकल्टी के डीन पर ‘अकादमिक अनुशासन के उल्लंघन और पक्षपातपूर्ण रवैया’ अपनाने का आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण और डीन के इस्तीफे की मांग की है. संगठन के कार्यकर्ता सोमवार रात से ही परिसर में धरना दे रहे हैं. इस दौरान एबीवीपी दिल्ली प्रदेश सचिव सार्थक शर्मा ने कहा, ‘विश्वविद्यालय जैसा संस्थान छात्रों के भविष्य को बनाने के बजाय अब उनके सपनों को कुचलने में लगा है.’

उन्होंने पूछा कि जब डूसू अध्यक्ष को छूट दी जा सकती है, तो बाकी छात्रों के साथ भेदभाव क्यों किया गया? संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि वह तब तक विरोध जारी रखेगा जब तक सभी छात्रों को न्याय नहीं मिल जाता. शर्मा ने कहा, ‘एबीवीपी अन्याय के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेगी.’

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×