16 लाख रूपये रिश्वत लेते पथ निर्माण विभाग का कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार
अरविंद कुमार रोड देखभाल कार्य के 83 करोड़ 52 लाख छह हजार रूपये के भुगतान करने के एवज में कुल राशि का एक प्रतिशत यानि 84 लाख रूपये रिश्वत के तौर पर मांग कर रहे हैं।
12:17 PM Nov 18, 2019 IST | Desk Team
बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने पथ निर्माण विभाग के कटिहार में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार को पटना स्थित उनके आवास से रिश्वत की पहली किश्त लेते हुए सोमवार को धर दबोचा। ब्यूरो के उपमहानिरीक्षक शंकर झा ने बताया कि कटिहार जिला के कोढा थाना अंतर्गत बिंजी गांव निवासी और परिवादी निखिल कुमार ने शिकायत की थी कि अरविंद कुमार रोड देखभाल कार्य के 83 करोड़ 52 लाख छह हजार रूपये के भुगतान करने के एवज में कुल राशि का एक प्रतिशत यानि 84 लाख रूपये रिश्वत के तौर पर मांग कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि निखिल के काफी आग्रह करने पर अरविंद 80 लाख रूपये लेकर बिल का भुगतान करने के लिए राजी हो गए । शंकर ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में ब्यूरो मुख्यालय की टीम ने अरविंद को पटना स्थित उनके आवास पर परिवादी से रिश्वत की प्रथम किश्त के तौर पर 16 लाख रूपये लेते हुए गिरफ्तार किया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियंता से पूछताछ किए जाने के बाद भागलपुर स्थित निगरानी की अदालत में पेश किया जाएगा ।
Advertisement
Advertisement