India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

PM Modi Ayodhya Visit: अयोध्या में होगा PM मोदी का दौरा, शहरवासियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात

12:02 AM Dec 29, 2023 IST
PM Modi Ayodhya Visit
Advertisement

PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान PM मोदी अयोध्या को 15,700 करोड़ रुपये की सौगत देंगे। जिसमें PM मोदी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और दो नई अमृत भारत ट्रेनों और 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वे कई अन्य रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस बात की सारी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त हुई है। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ‘'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या का दौरा करेंगे। वह सुबह करीब 11.15 बजे पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।, वह कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। दोपहर करीब सवा बारह बजे प्रधानमंत्री नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।

PM मोदी शहर को देंगे 15000 करोड़ की सौगात

इसके पश्चात दोपहर लगभग एक बजे प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, ''प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण है कि अयोध्या में आधुनिक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का विकास हो, संपर्क में सुधार हो और शहर के समृद्ध इतिहास और विरासत के अनुरूप यहां नागरिक सुविधाएं उपलब्ध हो।'' इसी को लेकर अयोध्या में एक नए हवाईअड्डे, नए पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन, नव पुनर्विकसित, चौड़ी और सौन्‍दर्यपूर्ण सड़कों तथा अन्य नागरिक अवसंरचना का उद्घाटन किया जा रहा है।

इसके साथ ही प्रधानंत्री कार्यालय ने बताया कि, अनेक परियोजनाओं को लागु करने की आधारशीला तैयार होगी जिनसे अयोध्या में रहने वाले लोगों की भलाई होगी। आगे कहा गया कि, अत्याधुनिक हवाई अड्डे के पहले चरण को 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाईअड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा।

अयोध्या एयरपोर्ट में हुए ये बड़े बदलाव

 

टर्मिनल भवन का अग्रभाग अयोध्या के आसन्‍न श्रीराम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाता है। टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाने वाली स्थानीय कला, पेंटिंग और भित्तिचित्रों से सजाया गया है। अयोध्या हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित है, जैसे इन्सुलेशन छत प्रणाली, LED प्रकाश व्यवस्था, वर्षा जल संचयन, फव्वारे के साथ भूनिर्माण, जल उपचार संयंत्र, सीवेज उपचार संयंत्र, सौर ऊर्जा संयंत्र तथा ऐसी कई अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं। ये सभी सुविधाएं गृह - 5 स्टार रेटिंग के अनुरूप होंगी। हवाईअड्डे से क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे पर्यटन, व्यावसायिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।

इस तरह सुधारे गए रेलवे स्टेशन

PM कार्यालय ने रेलवे स्टेशन के बारे में भी जानकारी दी। पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का पहला चरण जिसे अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है वह 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। यह तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा-अर्चना की सामग्री की दुकानों, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। दिए गए बयान में कहा गया है कि स्टेशन 'सभी के लिए सुलभ' और 'IGBC प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन' रहेगा।

प्रधानमंत्री कई नई ट्रेनों को भी दिखाएंगे हरी झंडी

PM मोदी अयोध्या दौरे पर 2 खास ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें से एक ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ है। अमृत भारत एक्सप्रेस एक सुपरफास्ट ट्रैन है। जिसमें कई तरह की खास सुविधाएँ उपलब्ध हैं। कहा जा रहा है कि यह ट्रैन LHB push pull train है जिसके अंदर Non air conditioned coaches बनाये गए हैं। इसके अलावा यह ट्रैन लोगों को बहुत स्पेशल फील कराने वाली है क्योंकि इसमें बहुत ही सुंदर और डिज़ाइन वाली शीट्स बनाई गयीं हैं, सामान रखने सामान रखने के लिए सुन्दर और अच्छी रैक्स बनाई गईं हैं, इसमें मोबाइल चार्ज करने की अच्छी सुविधा यात्रियों को मिलेगी और यह LED लाइट्स से सुसज्जित रहेगी साथ ही इसमें CCTV की सुविधा भी दी गई है।

प्रधानमंत्री दो नई अमृत भारत ट्रेनों दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन-सर एम. विश्‍वेश्‍वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

PM मोदी इन परियोजनाओं का भी देंगे तोफहा

प्रधानमंत्री क्षेत्र में रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 2300 करोड़ रुपये की तीन रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में रूमा चकेरी-चंदेरी तीसरी लाइन परियोजना भी शामिल की गई है। राम मंदिर के लिए PM मोदी अयोध्या में चार नवविकसित, चौड़ी और सौंदर्यीकृत सड़कों का उद्घाटन भी करेंगे, जिससे वहां के लोगों और राम मंदिर देखने जाने वाले लोगों की बहुत भलाई होगी। इन सड़कों के नाम रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्रीराम जन्मभूमि पथ रखे गए हैं।

PM मोदी कई ऐसी परियोजनाओं की सौगात जनता को देंगे जिनसे लोगों का भला होगा और अयोध्या वह परियोजनाएं अयोध्या और उसके आस-पास को सुंदरता बिखेरंगी। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके आने के स्वागत में कई तरह की विशेष कार्यक्रम भी आयोजित कराएं हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर संस्कृति विभाग भी इस तैयारी में जुटा है। प्रधानमंत्री के आगमन पर शंख और डमरू वादन भी होगा। हवाई अड्डे से धर्मपथ, राम पथ होते हुए रेलवे स्टेशन तक कुल 40 मंचों पर लगभग 1400 से अधिक लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। साथ ही हवाई अड्डे के सभा स्थल पर भी 30 लोक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article