India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Relationship Tips: क्या आपको भी हो रही है अपने पार्टनर से दिक्कत? तो बिगड़ते रिश्ते से ऐसे हो जाएं दूर

03:55 PM Apr 27, 2024 IST
Advertisement

Relationship Tips: किसी भी रिश्ते की जब शुरुआत होती है तो सबकुछ बहुत अच्छा और नया-नया लगता है। अपने पार्टनर के लिए सबकुछ करने को तैयार रहते हैं। लेकिन कई लोगों को एक टाइम बाद रिश्ते में अच्छा नहीं लगता है वे अंदर ही अंदर घुटने लगते हैं। यदि कोई कैजुअल डेट कर रहा है तो इसमें भी कुछ समय के बाद ही प्रॉब्लम्स होने लगती हैं। ऐसा किसलिए होता है क्या आप जानते हैं? दरअसल कई बार सामने वाले व्यक्ति के साथ दूसरे वाले को अट्रैक्शन हो जाती है जिसे वह सच्चा प्यार समझने की भूल कर बैठता है। रिश्ते में कुछ समय रहने के बाद उसका मन अपने पार्टनर से हटने लगता है और वह पहले जैसा उसके साथ महसूस नहीं कर पाता है। रिश्ते को खत्म करने का एक कारण यह भी हो सकता है कि आपका पार्टनर जिस तरह का पहले था अब न हो या आपका रिश्ता बहुत टॉक्सिक हो गया हो और भी कई कारणों के कारण रिश्ते बिगड़ते और फिर अनहेल्थी तरह से टूट जाते हैं। सामने वाले को यह बताना कि, अब आप उस उसके साथ एक रिश्ते में नहीं रह सकते हैं और रिश्ता खत्म करना चाहते हैं जरूर उसका दिल दुखाने वाला या ड़राने वाला हो सकता है और यदि सामने वाला आपको लेकर सीरियस हो तो उसे रिश्ते का अंत करने के बारे में बताना ज्यादा मुश्किल भरा हो सकता है। लेकिन अगर आप जानते हैं कि अपने अब अपने साथी से प्रेम नहीं करते हैं और उनसे अलग होना चाहते हैं तो आपका उन्हें बताना आप दोनों की मेंटल और इमोशनल हेल्थ के लिए महत्वपूर्ण होगा। रिलेशनशिप में आकर किसी का साथ छोड़ देना बहुत आसान नहीं हैं इससे सामने वाला पूरी तरह से टूट भी सकता है और यह भी हो सकता है कि क्या पता वह खुद भी इस रिश्ते को खत्म करना चाहता हो। साथी के साथ न जुड़ पाने के बाद बहुत जरुरी है कि आप जल्द ही सकारात्मकता के साथ ऐसे रिश्ते को खत्म कर दें। अब आप सोच रहे होंगे की यह कैसे कर सकते हैं तो, नीचे हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने उबाऊ या बोझ बनते जा रहे रेलशनशिप को बहुत आसानी से खत्म कर सकते हैं।

रिश्ते में रुचि नहीं तुरंत करें अंत

यदि आप किसी के साथ रिलेशनशिप में रह रहे हैं और रिश्ते में बढ़ती टॉक्सिटी या फिर किन्हीं कारणों की वजह से आपका दिल अपने पार्टनर से दूर होने को कर रहा है तो थोड़ी भी देर न करते हुए अपने रिश्ते को वहीं खत्म कर दें। किसी भी रिश्ते को जबरदस्ती आगे न बढ़ाएं। ये कभी न सोचें की इंतजार करने पर रिश्ते का खोया हुआ स्पार्क वापस आएगा। जितनी जल्दी हो सके अपने अनचाहे रिलेशनशिप को खत्म करें। इसके लिए अपने पार्टनर से बात करें और उन्हें समझाएं की अब आपको इस रिश्ते में नहीं रहना है। रिश्ते में घुट-घुट कर जीने से बचें। यदि आपको यह गलत लग रहा है तो डरें नहीं क्योंकि यह पूरी तरह सही है, जबरदस्ती किसी भी रिश्ते में नहीं रहा जा सकता है।

सामने से जाकर बात करें

रिश्ते को खत्म करने के लिए अपने पार्टनर के साथ बात करना सबसे ज्यादा जरुरी है। अपने साथी के साथ बात करने के लिए आपको उन्हें मैसेज या कॉल करके बुलाना चाहिए। जब वे आपसे मिलने आएं तो किसी शांत स्थान पर बैठ कर उन्हें अपनी फ़ीलिंगस के बारे में बताएं। उन्हें बताएं की आप उन्हें लेकर जैसा पहले महसूस करते थे वैसा अब नहीं करते हैं इसलिए इस रिश्ते को आगे बढ़ाना आप दोनों के लिए हानिकारक साबित होगा और उन्हें बताएं की रिश्ते में आप उनके साथ आगे किन कारणों से नहीं बढ़ना चाहती हैं।

सही समय देख कर बात करें

 

जब भी अपने पार्टनर को ब्रेअकप के लिए बुलाएं तो ऐसा समय देखें जो उनके हिसाब से सही हो ताकि शांति के साथ अंडरस्टैंडिंग तरीके से उनसे बात हो पाए। ज्यादातर लोगों को सुबह-सुबह ऑफिस जाने की जल्दी होती है तो उस समय उनसे बात करने से बचें किसी के बाहर जाने से पहले उसे ये सब चीजें बताना ही सही रहता है। संडे या किसी हॉलिडे पर उनसे मिलकर उन्हें इस बारे में बताएं, छुट्टी वाले दिन आप शांति के साथ बिना किसी डिस्टर्बेंस के एक दूसरे से बात कर सकते हैं और अपने बीच सभी चीजें क्लियर कर सकते हैं।

विनम्रता से पार्टनर को समझाएं

अपने साथी को विनम्रता के साथ समझाएं कि, अब आपको इस रिश्ते में नहीं रहना है। उन्हें बताएं की किन कारणों की वजह से आप उनसे अलग हो रहे हैं। उन्हें समझाएं की इस रिश्ते से आपको मूव ऑन करना क्यों जरुरी है। उन्हें बताएं की जबरदस्ती से या एक साइड से इस रिश्ते को चलाने का कोई फायदा नहीं हैं क्योंकि अब आपका मन इस रिलेशनशिप में नहीं है। उन्हें यह भी समझाएं की आखिर क्यों उनके बीच चीजें काम नहीं कर रही हैं, उनका व्यवहार आपके प्रति खराब है या फिर अच्छा नहीं हैं, रोक-टोक लगाते हैं या रिश्ते में शक बढ़ा है जिस भी वजह से आपको रिश्ते में नहीं रहना है उसे उनसे जरूर बताएं। आप उन्हें अपने कारणों को गिनाकर उन्हें बताएं की इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं हैं।

न करें मैसेज से ब्रेकअप

यदि आपका सीरियस रिलेशनशिप है तो मैसेज करके अपने पार्टनर को अलविदा कहना बहुत गलत हो सकता है। उसके साथ मिलकर एक लम्बी बातचीत करें उसे चीजें बताएं उसके बाद ही आपसी सहमति से रिश्ते का अंत करें यदि वह रिश्ता खत्म करने को तैयार न हो तो उसे कुछ समय दें तुरंत ही कोई सीरियस रिलेशनशिप में ब्रेकअप के लिए तैयार नहीं होता है इसलिए कुछ समय भी दे सकते हैं, यह साथी को मूव ऑन करने में मदद कर सकता है। लेकिन यदि आप कैजुअल रिलेशनशिप में हैं तो अपने साथी को एक मैसेज कर ब्रेकअप के बारे में कह सकते हैं इससे अनचाही बहस और इमोशनल होना नहीं पड़ेगा।

अहसास दिलाएं की रिश्ते में नहीं हैं खुश

रिश्ते में यदि ख़ुशी नहीं हैं तो उसको निभाने का कोई फायदा नहीं हैं। अपने साथी को अहसास दिलाएं की अब आप इस रिश्ते में खुश नहीं हैं यह रिश्ता आपकी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है। उन्हें जोर देकर बताएं कि आपकी ख़ुशी अब इस रिश्ते में नहीं बची है बताएं की आपका मन उनसे मिलने, उनके साथ घूमने या फिर कुछ भी करने का नहीं हैं।

सोशल मीडिया से दूर करें

अपने साथी के साथ ब्रेकअप हो जाने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर देखना मुश्किल भरा हो सकता है। उन्हें भूलने या फिर वो आपको भूल जाएँ उसके लिए उन्हें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम या फिर अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर अनफ्रेंड करने में कुछ गलत नहीं हैं। यदि आप ऐसे करते हैं तो इससे आपको और उन्हें दोनों को अपनी प्राइवेसी मिल सकेगी। तुरंत सोशल मीडिया से दूर न करें कुछ समय बीत जानें के बाद ही यह कदम उठायें जब वे आपको भूलने लगें। उनके दिल से आपकी यादें खत्म हो जाने के बाद अब यह कदम उठा सकते हैं।

Advertisement
Next Article