For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

विकास को तरस रहा 'सीता धाम', मां जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी बना चुनावी मुद्दा

04:00 PM May 18, 2024 IST
विकास को तरस रहा  सीता धाम   मां जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी बना चुनावी मुद्दा

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर 20 मई को मतदान होना है। इनमें मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी (सीता धाम) सीट पर लोगों की नजर बनी हुई है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद इस चुनाव में सीता धाम का विकास यहां मुख्य चुनावी मुद्दा बन गया है। बिहार में अधिकांश लोकसभा सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला है।

सीतामढ़ी में भी मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों गठबंधनों के बीच है। एनडीए ने यहां से जदयू के नेता देवेश चन्द्र ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि उनके मुकाबले राजद के अर्जुन राय ताल ठोक रहे हैं। भाजपा के नेता लगभग सभी चुनावी सभा मे राम मंदिर निर्माण की बात जोर शोर से उठा रहे हैं। ऐसे में जदयू प्रत्याशी ठाकुर भी इस चुनाव में मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम को राष्ट्रीय महत्व दिलाने की बात उठा रहे हैं। स्थानीय लोग वर्षों से पुनौरा धाम के विकास को लेकर मांग उठाते रहे हैं।

अमित शाह ने चुनावी सभा में उठाया मुद्दा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीतामढ़ी में आयोजित चुनावी सभा में इस मुद्दे को उठाकर और हवा दे दी। अमित शाह ने कहा कि सीतामढ़ी के पुनौरा में ऐसा धाम बनेगा जिसे दुनिया के लोग देखने आएंगे। उन्होंने कहा कि यहां भव्य मंदिर सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी और भाजपा ही बनवा सकती है। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि सीतामढ़ी को राम सर्किट से जोड़ा भी जाएगा। ऐसा नहीं कि राजद के प्रत्याशी अर्जुन राय इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। वे भी खुलकर पुनौरा धाम के विकास का वादा कर रहे हैं। RJD के नेता तेजस्वी यादव भी कहते हैं कि पुनौरा धाम का विकास हमारी वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि 17 महीने हम मंत्री थे। पर्यटन मंत्री के रूप में हम ने इसे पास किया था।

CM नीतीश कुमार मां जानकी की जन्मभूमि पुनौरा धाम पहुंचे

पिछले साल दिसंबर महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मां जानकी की जन्मभूमि पुनौरा धाम पहुंचे थे और सीता कुंड एवं पुनौरा धाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीतामढ़ी जिला के पुनौरा धाम मंदिर परिसर में 72.47 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया था। मुख्यमंत्री ने पुनौरा धाम परिसर एवं सीता कुंड का जायजा लिया था। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों में 39 पर जीत प्राप्त की थी। सीतामढ़ी सीट जदयू के खाते में आई थी और इस सीट से जदयू उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने राजद के उम्मीदवार अर्जुन राय को 2.50 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया। हालांकि इस बार जदयू ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है।

जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास को लेकर लोगों में उत्साह

सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र बथनाहा, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर शामिल हैं। इनमें भाजपा के पास तीन, जदयू के पास दो और राजद के पास एक सीट है। माना जाता है कि राममन्दिर के बाद मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास और राष्ट्रीय फलक पर प्रसिद्धि को लेकर हुई घोषणाओं को लेकर लोगों में उत्साह है। बहरहाल, लोगों में यह उत्साह एनडीए के पक्ष में वोट के रूप में कितना आता है इसका पता तो चार जून को परिणाम के बाद ही चलेगा, लेकिन इतना तय है कि जातीय समीकरणों के इतर इस चुनाव में मां जानकी की जन्मस्थली का विकास चुनावी मुद्दा बन गया है, जिसका चुनाव के परिणाम में अवश्य दखल दिखेगी।

Advertisement
Author Image

Yogita Tyagi

View all posts

Hello, I'm Yogita Tyagi your wordsmith at Punjab Kesari Digital. Simplifying politics and health in Hindi, one story at a time. Let's make news easy and fun.

Advertisement
×