टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

यूपी के सहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, नाबालिग समेत 4 की मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार शाम पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। हादसे में एक नाबालिग समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फैक्ट्री में काम करने वाले अभी कई लापता बताए जा रहे हैं।

12:45 AM May 08, 2022 IST | Shera Rajput

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार शाम पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। हादसे में एक नाबालिग समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फैक्ट्री में काम करने वाले अभी कई लापता बताए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार शाम पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। हादसे में एक नाबालिग समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फैक्ट्री में काम करने वाले अभी कई लापता बताए जा रहे हैं।
Advertisement
सरसावा थाना क्षेत्र के अंबाला रोड पर सरसावा के पास गांव सोरोना बलबंतपुर के जंगल में स्थित किरन फायर वर्क्‍स नाम से पटाखा फैक्ट्री चल रही थी। शनिवार शाम करीब 6 बजे फैक्ट्री मे भीषण विस्फोट हो गया। हादसे के समय वहां पर काम कर रहे 12 से अधिक मजदूर फंस गए। हादसे की सूचना मिलते ही 5 दमकल विभाग की गाड़ियों को रवाना किया गया और आग से अब तक 8 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। जबकि हादसे में चार लोगों की आग से झुलसकर मौके पर मौत हो गई।
मृतकों की पहचान कार्तिक सैनी (17 ) पुत्र योगेन्द्र सैनी, सागर (22) पुत्र राजेश निवासी बलबंतपुर और फैक्ट्री मालिक राहुल कुमार (32), वंश (24) निवासी गांव सलेमपुर के रूप में हुई।
हादसे की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी डीआईजी प्रीतिंदर सिंह, डीएम अखिलेश सिंह, एसएसपी आकाश तोमर भी मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आकाश तोमर ने बताया कि हादसे में फैक्ट्री मालिक समेत चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और एक श्रमिक घायल हुआ है। हादसा किन कारणों से हुआ स्पष्ट नहीं हो पाया। हादसे की जांच कराई जा रही है।
Advertisement
Next Article