Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Telangana: केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हुई

09:14 AM Jul 01, 2025 IST | Himanshu Negi
Telangana Factory Blast

Telangana: संगारेड्डी में स्थित केमिकल फैक्ट्री में कल सुबह भीषण धमाका हुआ था। यह धमाका इतना तेज था कि चारों तरफ धुएं का गुबार उठ गया और तेजी से आग फैल गई थी। बता दें कि अब इस विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्री के रिएक्टर में जोरदार धमाका हुआ था और यह धमाका इतना तेज था कि वहां काम कर रहे श्रमिक लगभग 100 मीटर दूर जाकर गिरे थे।

कई राज्यों के श्रमिक करते थे काम

केमिकल कंपनी में कई राज्य के श्रमिक काम करते थे और धमाके के होने के बाद कई श्रमिकों ने भाग कर अपनी जान बचाने मे कामयाब हुए लेकिन कई श्रमिक वहीं अंदर ही फंस गए और आग की लपटों में झुलस गए। बता दें कि इस कंपनी में तेलंगाना, ओडिशा और उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों के श्रमिक काम करते थे और लगभग एक शिफ्ट में 100 लोग वहां काम करते थे।

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

केमिकल कंपनी में हुए धमाके के बाद पूरा ढ़ांचा तबाह हो गया है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है कई लोगों के मलबे में अभी फंसे होने की आशंका है। बता दें 24 घंटे तक लगातार बचाव अभियान चलाया गया जिससे मौत का आंकड़ा भी बढ़ता गया। वहीं घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है लेकिन कई घायलों ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया।

PM मोदी ने बढ़ाया मदद का हाथ

केमिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद PM मोदी ने मदद का हाथ बढाया है और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायाता देने का ऐलान किया है और घायलों को 50 हजार रुपये की  सहायता देने की घोषणा की है।

Also Read: 30 वर्ष बाद भारत के PM मोदी का Ghana देश का दौरा, व्यापार समझौते पर होगी चर्चा

Advertisement
Advertisement
Next Article