विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जिनेवा में भारत के स्थायी मिशन के नए भवन का किया उद्घाटन
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र, विश्व व्यापार संगठन और निरस्त्रीकरण सम्मेलन में भारत के स्थायी मिशनों के नए भवन का उद्घाटन किया। साथ ही भवन में हंसा मेहता हॉल का भी उद्घाटन किया।
संयुक्त राष्ट्र, विश्व व्यापार संगठन और सीडी में भारत के स्थायी मिशन - जयशंकर
श्री जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में कहा कि नए भवन को समर्पित किया, जिसमें संयुक्त राष्ट्र, विश्व व्यापार संगठन और सीडी में भारत के स्थायी मिशन हैं। साथ ही जिनेवा में हमारा वाणिज्य दूतावास भी है। अत्याधुनिक सुविधा भारत के बढ़ते वैश्विक पदचिह्न और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ गहन जुड़व के अनुकूल है।’’
Dedicated the new building, which houses India's Permanent Missions to UN, WTO and CD, as well as hosts our Consulate in Geneva.
The state - of - the - art facility befits India's expanding global footprint and deepening engagement with international institutions. pic.twitter.com/ZyfvaaVbYz
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 13, 2024
उन्होंने जिनेवा में भारतीय संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि जिनेवा में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। सामाजिक न्याय, समानता और प्रगतिशील आधुनिकता के बारे में बाबासाहेब का दृष्टिकोण दुनिया के लिए एक प्रेरणाह्मोत है।’’
Paid my respects to Dr. Bhimrao Ambedkar, the architect of the Indian constitution, in @IndiaUNGeneva.
Babasaheb’s vision of social justice, equality and progressive modernity is an inspiration for the world. pic.twitter.com/tDBFQ46m9P
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 13, 2024
जयशंकर ने हंसा मेहता हॉल का भी किया उद्घाटन
जयशंकर ने भारत की प्रख्यात सुधारवादी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, स्वतंत्रता कार्यकर्ता, नारीवादी एवं लेखिका की स्मृति में हंसा मेहता हॉल का भी उद्घाटन किया।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती मेहता संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में एलेनोर रूजवेल्ट के साथ काम करने वाली केवल दो महिला प्रतिनिधियों में से एक थीं।
Hansa Mehta was a pioneer and role model, whose contributions to international diplomacy and gender equality can never be forgotten.
Happy to inaugurate the Hansa Mehta Hall @IndiaUNGeneva, in celebration of her work and ideals. pic.twitter.com/HPWBhz70NQ
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 13, 2024
श्रीमती हंसा मेहता एक अग्रणी और आदर्श नारी - जयशंकर
उन्होंने कहा कि श्रीमती हंसा मेहता एक अग्रणी और आदर्श नारी थीं, जिनका अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और लैंगिक समानता में योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता। उनके काम और आदर्शों के सम्मान में जिनेवा में हंसा मेहता हॉल का उद्घाटन करते हुए मुझे खुशी हो रही है।’’