Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जिनेवा में भारत के स्थायी मिशन के नए भवन का किया उद्घाटन

04:59 AM Sep 14, 2024 IST | Shera Rajput

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र, विश्व व्यापार संगठन और निरस्त्रीकरण सम्मेलन में भारत के स्थायी मिशनों के नए भवन का उद्घाटन किया। साथ ही भवन में हंसा मेहता हॉल का भी उद्घाटन किया।
संयुक्त राष्ट्र, विश्व व्यापार संगठन और सीडी में भारत के स्थायी मिशन - जयशंकर
श्री जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में कहा कि नए भवन को समर्पित किया, जिसमें संयुक्त राष्ट्र, विश्व व्यापार संगठन और सीडी में भारत के स्थायी मिशन हैं। साथ ही जिनेवा में हमारा वाणिज्य दूतावास भी है। अत्याधुनिक सुविधा भारत के बढ़ते वैश्विक पदचिह्न और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ गहन जुड़व के अनुकूल है।’’


उन्होंने जिनेवा में भारतीय संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि जिनेवा में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। सामाजिक न्याय, समानता और प्रगतिशील आधुनिकता के बारे में बाबासाहेब का दृष्टिकोण दुनिया के लिए एक प्रेरणाह्मोत है।’’


जयशंकर ने हंसा मेहता हॉल का भी किया उद्घाटन
जयशंकर ने भारत की प्रख्यात सुधारवादी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, स्वतंत्रता कार्यकर्ता, नारीवादी एवं लेखिका की स्मृति में हंसा मेहता हॉल का भी उद्घाटन किया।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती मेहता संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में एलेनोर रूजवेल्ट के साथ काम करने वाली केवल दो महिला प्रतिनिधियों में से एक थीं।


श्रीमती हंसा मेहता एक अग्रणी और आदर्श नारी - जयशंकर
उन्होंने कहा कि श्रीमती हंसा मेहता एक अग्रणी और आदर्श नारी थीं, जिनका अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और लैंगिक समानता में योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता। उनके काम और आदर्शों के सम्मान में जिनेवा में हंसा मेहता हॉल का उद्घाटन करते हुए मुझे खुशी हो रही है।’’

Advertisement
Advertisement
Next Article