+

विदेश मंत्री जयशंकर ने इजराइल में भारतीय सैनिकों की कब्र पर पुष्प चक्र अर्पित किया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजराइल की अपनी पांच दिवसीय यात्रा की शुरूआत प्रथम विश्व युद्ध के दौरान क्षेत्र में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले भारतीय सैनिकों को रविवार को यरूशलम के तालपियोत स्थित एक कब्रगाह में पुष्पचक्र अर्पित कर किया।
विदेश मंत्री जयशंकर ने इजराइल में भारतीय सैनिकों की कब्र पर पुष्प चक्र अर्पित किया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजराइल की अपनी पांच दिवसीय यात्रा की शुरूआत प्रथम विश्व युद्ध के दौरान क्षेत्र में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले भारतीय सैनिकों को रविवार को यरूशलम के तालपियोत स्थित एक कब्रगाह में पुष्पचक्र अर्पित कर किया।
इजराइल के यरूशलम, रामले और हाइफा में करीब 900 भारतीय सैनिकों को दफनाया गया था। जयशंकर , विदेश मंत्री के तौर पर इजराइल की प्रथम यात्रा पर आए हैं। उन्होंने तालपियोत कब्रगाह में पुष्पचक्र अर्पित किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यरूशलम में अपने प्रथम कार्यक्रम के तहत तालपियोत में भारतीय कब्रगाह गया।
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।’’जयशंकर ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘‘मैं भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इस क्षेत्र में बहादुरी और साहस का परिचय देकर खुद को और अपनी मातृभूमि को गौरवान्वित किया।’’
भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने एक ट्वीट में कहा कि विदेश मंत्री का तालपियोत कब्रगाह जाना भारत और इजराइल को जोड़ने वाला एक अहम तत्व है।

J-K: लगातार दूसरे दिन आतंकियों ने किया गैर-कश्मीरियों पर हमला, कुलगाम में बिहार के दो मजदूरों की हत्या

facebook twitter instagram