Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विदेशमंत्री एस जयशंकर ने श्रीलंका के वित्तमंत्री के साथ की वर्चुअल बैठक

विदेशमंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को श्रीलंका के वित्तमंत्री बासिल राजपक्षे से मुलाकात की और भारत की परियोजनाओं और निवेश योजनाओं पर चर्चा की जो द्विपीय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगी

02:21 PM Jan 15, 2022 IST | Desk Team

विदेशमंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को श्रीलंका के वित्तमंत्री बासिल राजपक्षे से मुलाकात की और भारत की परियोजनाओं और निवेश योजनाओं पर चर्चा की जो द्विपीय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगी

विदेशमंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को श्रीलंका के वित्तमंत्री बासिल राजपक्षे से मुलाकात की और भारत की परियोजनाओं और निवेश योजनाओं पर चर्चा की जो द्विपीय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगी। जयशंकर ने ‘विस्तृत’ ऑनलाइन बैठक के दौरान श्रीलंका में भारतीय मछुआरों की हिरासत के मुद्दे को उठाया और मानवीय आधार पर उन्हें जल्द रिहा करने का आह्वान किया। 
Advertisement
जयशंकर ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘श्रीलंका के वित्तमंत्री बासिल राजपक्षे से अभी-अभी विस्तृत ऑनलाइन बैठक हुई। दोबारा विश्वास दिलाया कि भारत, श्रीलंका का दृढ और विश्वसनीय साझेदार बना रहेगा।’’  विदेशमंत्री ने कहा, ‘‘हमने सकारात्मक तरीके से 40 करोड़ डॉलर की लेनदेन सुविधा का विस्तार करने और 51.52 करोड़ डॉलर के एसीयू भुगतान के स्थगन को रेखांकित किया। हमने आवश्यक सामग्री की खरीद के लिए एक अरब डॉलर और ईंधन खरीद के लिए 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा जल्द देने पर चर्चा की।’’ 
जयशंकर ने कहा कि उन्होंने भरोसा दिया कि भारत इस मुश्किल समय में श्रीलंका की मदद के मुद्दे को अन्य अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के समक्ष उठाएगा।  एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘ त्रिंकोमाली टैंक फार्म की प्रगति का स्वागत किया जो ऊर्जा सुरक्षा में योगदान देगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत द्वारा विचारणीय परियोजनाओं और निवेश योजनाओं से श्रीलंका की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।’’ 
Advertisement
Next Article