For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बोलीविया की विदेश मंत्री सेलिंडा सोसा लुंडा से की मुलाकात

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बोलीविया की विदेश मंत्री से मुलाकात की…

06:52 AM Mar 20, 2025 IST | Shera Rajput

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बोलीविया की विदेश मंत्री से मुलाकात की…

विदेश मंत्री एस  जयशंकर ने बोलीविया की विदेश मंत्री सेलिंडा सोसा लुंडा से की मुलाकात

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया की विदेश मंत्री सेलिंडा सोसा लुंडा से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की। जयशंकर ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की, जहां उन्होंने भारत और बोलीविया के बीच साझेदारी को और गहरा करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

जयशंकर ने बोलीविया की विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक चर्चा की

जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि आज (गुरुवार) दोपहर बोलीविया की विदेश मंत्री सेलिंडा सोसा लुंडा के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक चर्चा हुई। हाल ही में ला पाज में हमारे नए दूतावास का उद्घाटन आईएनबीओ साझेदारी को और गहरा करने के हमारे संकल्प को दर्शाता है। आज त्वरित प्रभाव परियोजनाओं पर समझौते पर हस्ताक्षर उस दिशा में एक और कदम है।

विदेश मंत्री रायसीना डायलॉग के 10वें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे दिल्ली

उल्लेखनीय है कि बोलीविया की विदेश मंत्री सेलिंडा सोसा लुंडा, हंगरी के विदेश मंत्री पीटर सिज्जार्टो, नॉर्वे के विदेश मंत्री एस्पेन बार्थ ईडे और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी मंगलवार को रायसीना डायलॉग के 10वें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे थे।

रायसीना डायलॉग 2025, जो विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा 17-19 मार्च तक दिल्ली में आयोजित हुआ। यह सम्मेलन देश का प्रमुख मंच है, जो भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर केंद्रित है और वैश्विक समुदाय के सामने आने वाली सबसे बड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए समर्पित है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने नेपाल, थाईलैंड, लग्जमबर्ग, लातविया और मालदीव के विदेश मंत्रियों के साथ की द्विपक्षीय बैठकें

विदेश मंत्री जयशंकर ने नेपाल, थाईलैंड, लग्जमबर्ग, लातविया और मालदीव के विदेश मंत्रियों के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें की थीं। उन्होंने लग्ज़मबर्ग के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री जेवियर बेटेल से संयुक्त राष्ट्र सुधार, यूक्रेन संकट और भारत-यूरोपीय संघ साझेदारी पर विचार-विमर्श किया था। फिलीपींस के विदेश मंत्री एनरिके ए. मानालो से कनेक्टिविटी, समुद्री सहयोग, बुनियादी ढांचे और आसियान साझेदारी पर चर्चा की। इसके अलावा, मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील से मिलकर भारत-मालदीव द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की थी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×