Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

50-50 लाख की रंगदारी

NULL

11:54 AM Jul 14, 2017 IST | Desk Team

NULL

गोहाना: बृहस्पतिवार सुबह बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हवाई फायर करते हुए शहर के दो प्रमुख दुकानदारों से रंगदारी मांगी। एक दुकान तो शहर थाना से कुछ ही कदम की दूरी पर है। बदमाशों ने काले कपड़े से चेहरे ढके हुए थे। बदमाशों ने दोनों दुकानों में हिंदी में हाथ से लिखी एक जैसी पर्चियां फेंकी जिनमें 50-50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। एक बदमाश के चित्र सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने दोनों दुकानदारों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शहर में हुकमचंद मंडी निवासी नीरज गुप्ता शहर थाना के निकट लॉर्ड शिवा चौक के सामने लाला मातूराम के नाम से जलेबियां की दुकान चलाते हैं। उसके चाचा हंसराज गुप्ता बृहस्पतिवार सुबह दुकान पर पहुंचे। सुबह लगभग 8.15 बजे एक बाइक आकर रुकी। बाइक पर दो बदमाश सवार थे, जिन्होंने कपड़ों से चेहरे ढक रखे थे। एक बदमाश ने बाइक स्टार्ट रखी जबकि दूसरा दुकान के अंदर पहुंचा।

उसने दुकान से आधा किलो बर्फी ली और उसकी कीमत भी चुकाई। उसके बाद बदमाश ने हंसराज की तरफ एक पर्ची फेंकी। पर्ची पर लिखा था-50 लाख रुपये पहुंचा दे। इस के बाद हवाई फायर किया गया और दोनों बदमाश गणेश मार्केट की की तरफ भाग गए। यहां सीसीटीवी कैमरे में एक बदमाश के चित्र कैद हो गए। इसके बाद बदमाश निकट में बरोदा रोड स्थित आत्माराम गिरिराज की दुकान पर पहुंचे। यह दुकान डीजल इंजन और जनरेटर की है। दुकान पर मालिक अनिल गोयल बैठे थे। वहां भी एक बदमाश ने बाइक स्टार्ट रखी और दूसरा दुकान के अंदर गया। उस बदमाश ने अनिल गोयल की तरफ 50 लाख की फिरौती वाली पर्ची फेंकी और साथ में किसी काले बदमाश का नाम भी लिया। पर्ची में एक सिगरेट भी लिपटी हुई थी। इस दुकान के बाहर भी हवाई फायर किया गया और दोनों बदमाश बाइक पर समता चौक की तरफ फरार हो गए। सूचना मिलते ही डीएसपी राजीव देशवाल और शहर थाना के एसएचओ कुलदीप देशवाल ने दोनों दुकानों पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। एसएचओ कुलदीप देशवाल ने बताया कि दोनों दुकानदारों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

– रविंद्र कुमार

Advertisement
Advertisement
Next Article