Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नवीनतम तकनीक के साथ अब पटना में भी होगा नेत्र प्रत्यारोपण : डा. हिमांशु शेखर

एम एस, डा.पियुष खेतान, एम बी बी एस, एम एस, डॉण्निशांत कुमार एम बी बी एस, एम डी, एम्स नई दिल्ली सफलता पूर्वक अपनी सेवायें प्रदान कर रहे हैं।

08:13 PM Jan 24, 2019 IST | Desk Team

एम एस, डा.पियुष खेतान, एम बी बी एस, एम एस, डॉण्निशांत कुमार एम बी बी एस, एम डी, एम्स नई दिल्ली सफलता पूर्वक अपनी सेवायें प्रदान कर रहे हैं।

पटना : आंखें मानव शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। ऐसे में अक्सर लोगों को आंख की बीमारी या नेत्र प्रत्यारोपण के लिए बाहर जाना होता है, जो महंगा भी होता है और लोग परेशानी होती है। मगर पटना के लोगों को अब ये परेशानी नहीं होगी। क्योंकि अब पटना में भी नवीन तकनीक से नेत्र प्रत्यारोपण समेत अन्य इलाज संभव है।

उक्त बातें आज डा. हिमांशु शेखर ने एक कार्यक्रम के दौरान कही। डा. शेखर ने बताया कि ए एस जी पटना में नवीनतम पद्धति के साथ नेत्र प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध हो गयी है और अब बिहार वासियों को पटना में ही कॉर्निया ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलेगी, जिसके लिए मान्यता बिहार सरकार ने भी दे दी है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत से भी अब एएसजी, पटना जुड़ चुका है, जिसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी मिल सकेगा।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में मंगलवार को महिलाऐं और शुक्रवार को वरिष्ट नागरिकों का परामर्श मुफ्त में किया जाता हैए जो एक सराहनीय कदम है। किसी भी अस्पताल द्वारा राजधानी पटना में ऐसा पहली बार हुआ। उन्होंने बताया कि एएसजी नेत्र चिकित्सालय में सभी वर्गों के लोग उचित दर पर इलाज करवा सकते है।

डा. हिमांशु शेखर, एमबीबीएस, एमडी, एम्स नई दिल्ली, डा. रितिका शर्मा, एम बी बी एस, एम डी, डी एन बी, एफ आई सी ओ एम्स नई दिल्ली, डॉण्संजय सिन्हा एम बी बी एस, एम एस ओपथोलोजी, एम्स, नई दिल्ली, डा. निशांत कुमार, एम बी बी एस, एम एस, एफ , आई सी ओ एम्स नई दिल्ली, डा. शिशिर शेखर सिंह एम बी बी एस, एम एस, डा.पियुष खेतान, एम बी बी एस, एम एस, डॉण्निशांत कुमार एम बी बी एस, एम डी, एम्स नई दिल्ली सफलता पूर्वक अपनी सेवायें प्रदान कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article