F 7 BGI Crash Update: PM मोदी ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा, जानें कौन थे एयरक्राफ्ट के पायलट
बांग्लादेश वायु सेना का एक F7 BGI ट्रेनर विमान दोपहर करीब 1:30 बजे राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र में इमारत से टकराकर क्रैश हो गया था। एयरफोर्स का यह विमान दियाबारी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस विमान हादसे में लगभग 19 लोगों की मौत और 164 से अधिक लोग घायल हो गए है। अब भारत के PM मोदी ने शोक जताया है और हरसंभव मदद की घोषणा की है। PM मोदी ने कहा की भारत इस दुखद समय में बांग्लादेश के साथ है और हरसंभव मदद के लिए तैयार है।
विमान में भीषण आग
ट्रेनर विमान की पहचान F7 BGI जेट के रूप में हुई है। इस विमान ने दोपहर लगभग 1:06 बजे उड़ान भरी थी और उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद, यह स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आग की लपटों में घिर गया। विमान क्रैश के बाद भीषण आग लग गई और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। स्कूल के ऊपर घना काला धुआँ दूर से ही दिखाई दे रहा था। घटना के बाद आपातकालीन टीमें घायलों को निकालने और दमकल कर्मियों और वायुसेना के अधिकारियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया।
कौन था एयरक्राफ्ट का पायलट
F7 BGI विमान को फ्लाइट लेफ्टिनेंट तौकीर इस्लाम उड़ा रहे थे और वह बांग्लादेश की एयरफोर्स में 35वीं स्क्वाड्रन में शामिल थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी ट्रेनिंग के दौरान 100 घंटे की उड़ान भरी थी और सफलता पूर्वक पूरी की थी। ट्रेनिंग में 60 घंटे की फ्लाइट का अनुभव प्राप्त करने के बाद 35वीं स्क्वाड्रन में जुड़े लेकिन F7 BGI की उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही क्रैश हो गया था।
कितने लोगों की हुई मौत ?
F7 BGI विमान के बाद चारों तरफ धुंए का गुबार देखने को मिला और कई लोग आग के लपटों में झुलस गए। घायलों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में उपचार के लिए ले जाया गया। बता दें कि इस हादस में पायलट समेत 19 लोगों की मौत हो गई है और 164 लोग घायल है।
ALSO READ: Bangladesh F 7 BGI Crash: विमान हादसे में 19 लोगों की मौत, 100 घायल