विरोध का सामना करने वाले बंगाल के मंत्री ने छात्रों को “ कुत्ता” बताया
पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री निर्मल माजी मंगलवार को विरोध करने वाले मेडिकल छात्रों को “कुत्ता” बता कर विवाद में फंस गए हैं।
06:18 PM Jan 28, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
Advertisement
पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री निर्मल माजी मंगलवार को विरोध करने वाले मेडिकल छात्रों को “कुत्ता” बता कर विवाद में फंस गए हैं।
Advertisement
माजी को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 186वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा था।
छात्रों का आरोप है कि श्रम राज्य मंत्री किसी भी तरह से संस्थान से ताल्लुक नहीं रखते हैं और जब वह कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने वाले थे तब छात्रों ने मंत्री के खिलाफ “ वापस जाओ” के नारे लगाए और उन्हें काले झंडे दिखाए।
विरोध के बावजूद माजी कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में कामयाब रहे। वह अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष हैं।
अपने संबोधन में माजी ने हिंदी की कहावत, “ हाथी चले बाज़ार, कुत्ते भौंके हज़ार” को उद्धृत किया। इसपर छात्रों ने कड़ा ऐतराज़ जताया
Advertisement

Join Channel