Fact Check: बांके बिहारी मंदिर तीन महीने के लिए बंद? वायरल खबर में कितनी सच्चाई?
सोशल मीडिया पर बांकेबिहारी मंदिर के पट कॉरीडोर निर्माण के चलते 2 अक्तूबर से तीन माह के लिए बंद होने की खबर वायरल हो गई। लोग इसकी सच्चाई का पता लगाते रहे। मामला इतना गंभीर हो गया कि कोतवाली पुलिस ने भी इसका संज्ञान लिया है।
12:34 AM Sep 29, 2022 IST | Desk Team
सोशल मीडिया पर बांकेबिहारी मंदिर के पट कॉरीडोर निर्माण के चलते 2 अक्तूबर से तीन माह के लिए बंद होने की खबर वायरल हो गई। लोग इसकी सच्चाई का पता लगाते रहे। मामला इतना गंभीर हो गया कि कोतवाली पुलिस ने भी इसका संज्ञान लिया है। इसे अफवाह बताते हुए खबर को फैलाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Advertisement
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान भीड़ के दबाव के चलते हुए हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत एवं 10 से अधिक की तबियत बिगड़ने की घटना के बाद शासन-प्रशासन मंदिर व्यवस्था में सुधार के लिए हर संभव प्रयास में जुटा हुआ है। शासन द्वारा पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह एवं अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल की दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी।
जांच कमेटी द्वारा ठा. बांकेबिहारी मंदिर समेत आसपास के क्षेत्र का सघन अवलोकन कर स्थिति का आंकलन किया था। साथ ही मंदिर सेवायत, श्रद्धालु समेत अन्य लोगों से घटना के संबंध में बयान दर्ज किए तथा मंदिर व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव भी लिए। जांच कमेटी द्वारा 15 दिन में अपनी रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जा चुकी है।
इस बीच मंदिर की व्यवस्था में सुधार को लेकर काशी विश्वनाथ एवं विंध्याचल देवी (मिर्जापुर) की तर्ज पर बांकेबिहारी कॉरीडोर निर्माण की बात कही गई। जांच कमेटी द्वारा काशी और विंध्यांचल कॉरीडोर का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्था को सुधार का प्लान भी तैयार किया है। इससे लोगों को उम्मीद जागी है कि शायद शासन स्तर से कॉरिडोर निर्माण की जल्द ही घोषणा की जा सकती है।
वहीं बांकेबिहारी कॉरीडोर निर्माण को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की पोस्ट डाल रहे हैं। इनमें से एक पोस्ट ऐसी आई कि उसने ठाकुरजी के भक्तों में खलबली मचा दी। इस पोस्ट में लिखा गया है कि कॉरीडोर निर्माण के चलते बांकेबिहारी मंदिर 2 अक्तूबर से तीन माह के लिए बंद किया जा रहा है। यह पोस्ट लोगों में चर्चा का विषय बन गई।
सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गई तो पुलिस की निगाह भी इस पर गई। इस पोस्ट का संज्ञान लेते हुए बांकेबिहारी पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार द्वारा भक्तों में अफवाह फैलाने के मामले में आईटी एक्ट एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले की जांच निरीक्षक (क्राइम) ज्ञानेंद्र सिंह सोलंकी को सौंपी गई है।
एसपी सिटी एमपी सिंह के अनुसार सोशल मीडिय पर फैली अफवाह पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अफवाह फैलाने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
Advertisement