Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब भर में फूंके खैहरा व केजरीवाल के पुतले

NULL

02:17 PM Nov 19, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना- अमृतसर : आम आदमी पार्टी के विधायक व विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खेहरा के खिलाफ फाजिलका की अदालत की ओर से जारी गैर जमानती वारंट को लेकर पंजाब भर में सियासी गतिविधियां तेज हो गई है। अकाली दल की ओर से हाथ में आए मौके का लाभ लेने क ी खातिर सडक़ों पर ‘आप ’ के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया। वैसे तो सुखपाल खैहरा के खिलाफ अदालत द्वारा जारी हुए गैर जमानती वारंट के बाद ही पंजाब की सियासत में खलबली मची हुई थी परंतु बीते दिन जैसे ही पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने खैहरा द्वारा दायर पाटीशन रदद की गई तो शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल समेत बीबी जगीर कौर व अन्य अकाली नेताओं ने खैहरा से इस्तीफा की मांग शुरू कर दी।

इसी कारण आज पंजाब भर में , अमृतसर-लुधियाना-जालंधर-नवांशहर-रोपड़ समेत सीमावर्ती क्षेत्रों से भी अकाली दल के कार्यकर्ताओं न सुखपाल खेहरा का विपक्ष के नेता पद से त्याग पत्र की मांग करते हुए खेहरा और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंक रोष प्रदर्शन किया। अकाली वर्करों ने आम आदमी पार्टी के चुनाव सिंह झाडू भी पुतलों के साथ फूंक कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व अकाली दल के जिला अध्यक्ष गुरप्रताप सिह टिक्का और बिक्रम सिहं मजीठिया के पीए तलबीर गिल कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने खेहरा , केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

अकाली दल के जिला अमृतसर अध्यक्षा गुरप्रतात सिंह टिक्का ने कचहरी चौक पर केजरीवाल और खैहरा का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने राज्य में विधान सभा के चुनाव नशा को मुद्दा बना कर लड़े थे। आप नेता केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता अकाली दल के उपर नशा का कारोबार करने के आरोप लगाते रहे है। जबकि अब आप के ही विधायक व विधान सभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खेहरा के संपर्क नशा तस्करों के साथ सामने आ चुके है। खेहरा के अदालत ने भी गैर जमानती वारंट जारी कर दिए है। अदालत ने खेहरा की जमानत अर्जी भी रद्द कर दी है।

फिर भी आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल खेहरा मामले में चुप्पी धारण किए हुए है। पार्टी अब भी खेहरा से त्यागपत्र नहीं ले रही है। आज पंजाब और दुनिया के सामने सच आ चुका है कि नशा के कारोबार में अकाली नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के नेता शामिल है। उनकी मांग है कि खेहरा विधायक पद और विपक्ष के नेता पद से त्याग पत्र दे। उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक खेहरा पद से त्यागपत्र नहीं दे देता। इस दौरान अकाली नेता अजयबीर पाल सिंह रंधावा , आर सी यादव व अन्य अकाली वर्कर भी मौजूद थे।

इधर लुधियाना में भी फिरोजपुर रोड़ स्थित मिनी सचिवालय के बाहर यूथ अकाली दल के कार्यकर्ताओं द्वारा खैहरा का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने भारी सुरक्षा प्रबंध किए।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article