Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Aamir Khan के भाई Faissal Khan ने परिवार से तोड़ा नाता, कहा- मैं अपने भाई…

11:37 AM Aug 17, 2025 IST | Tamanna Choudhary

Faissal Khan: बॉलीवुड में Aamir Khan को परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है। लेकिन इन दिनों उनके परिवार से जुड़ी एक खबर हर किसी को चौंका रही है। आमिर खान के भाई और अभिनेता Faissal Khan  ने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ने का ऐलान कर दिया है। यह फैसला अचानक नहीं लिया गया बल्कि फैसल लंबे समय से परिवार से दूरी बनाने के संकेत दे रहे थे। अब उन्होंने साफ कर दिया है कि उनका भाई आमिर खान और परिवार के अन्य सदस्यों से कोई संबंध नहीं रहेगा।

Advertisement
परिवार से तोड़ा नाता

फैसल खान का आधिकारिक ऐलान

Faissal Khan: एक रिपोर्ट के मुताबिक, फैसल खान ने सार्वजनिक रूप से बयान जारी कर कहा, “मैं Faissal Khan आज से अपने परिवार के हर इंसान से सभी पारिवारिक रिश्ते तोड़ता हूं। अब मुझे अपने दिवंगत पिता ताहिर हुसैन, मां जीनत ताहिर हुसैन और बाकी परिवार का हिस्सा नहीं माना जाए।” उन्होंने आगे कहा कि अब वह आमिर खान के घर में नहीं रहेंगे और न ही भाई से किसी भी तरह का खर्चा लेंगे। फैसल का कहना है कि यह फैसला उन्होंने सोच-समझकर लिया है और अब अपनी जिंदगी स्वतंत्र रूप से जीना चाहते हैं।

दवाइयों और नजरबंदी का आरोप

Faissal Khan: हाल ही में Faissal Khan ने चौंकाने वाला दावा किया था कि उन्हें उनके ही घर में जबरन दवाइयां दी गईं और नजरबंद करके रखा गया। इस बयान के बाद आमिर खान और परिवार को स्पष्टीकरण देना पड़ा। फैसल के मुताबिक, उन्होंने जो कुछ भी झेला वह बेहद तकलीफदेह था और इसी वजह से उन्होंने खुद को परिवार से पूरी तरह अलग करने का फैसला किया।

गलत तरीके से पेश की गई बातें

Faissal Khan: फैसल के इन गंभीर आरोपों के बाद Aamir Khan के परिवार ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया था। परिवार का कहना था कि फैसल ने जो बातें कहीं, वे सही तरीके से पेश नहीं की गईं। बयान में कहा गया, “फैसल ने अपनी मां जीनत ताहिर हुसैन, बहन निकहत हेगड़े और भाई आमिर खान के बारे में जो गलत कहा, वह बेहद दुखद है। उनसे जुड़े हर फैसले कई डॉक्टरों और विशेषज्ञों की सलाह पर लिए गए थे। इसलिए यह कहना कि उन्हें जबरन कुछ कराया गया, बिल्कुल गलत है।”

आमिर खान और फैसल खान का रिश्ता

Faissal Khan: आमिर खान और फैसल खान के रिश्ते कई बार सुर्खियों में रहे हैं। फैसल ने 2000 के दशक में फिल्म मेला से पहचान बनाई थी, लेकिन करियर उतना सफल नहीं हो पाया। इसके बाद वे लंबे समय तक फिल्मी दुनिया से दूर रहे। कहा जाता है कि इसी दौरान फैसल के निजी जीवन में कई परेशानियां आईं। परिवार ने उनकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन फैसल बार-बार परिवार पर गंभीर आरोप लगाते रहे।

आगे क्या?

Faissal Khan: फैसल खान के इस बड़े फैसले ने बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैन्स को हैरान कर दिया है। आमिर खान इस समय रजनीकांत की फिल्म कुली में कैमियो रोल को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन भाई से जुड़े विवाद ने अचानक सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अब देखना होगा कि क्या फैसल खान का यह निर्णय स्थायी साबित होता है या भविष्य में कोई सुलह की संभावना बनती है।

 

Also Read: Elvish Yadav पर जानलेवा हमला, घर पर हुई 24 से 25 राउंड फायरिंग

Advertisement
Next Article