Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'जाली पासपोर्ट, मुहर लगे नकली दस्तावेज...', Ghaziabad में फर्जी दूतावास का हुआ पर्दाफाश

05:23 PM Jul 23, 2025 IST | Amit Kumar
Ghaziabad

उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष कार्य बल (STF) ने Ghaziabad में एक बड़े फर्जी दूतवास का खुलासा किया है। यहां  एक व्यक्ति खुद को काल्पनिक देशों का राजनयिक बताकर लोगों को धोखा दे रहा था। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किया गया व्यक्ति हर्षवर्धन जैन है, जो Ghaziabad के कवि नगर इलाके में रहता है। STF की नोएडा टीम ने उसे मंगलवार को हिरासत में लिया। जांच में सामने आया कि वह खुद को "पश्चिम आर्कटिका" नामक एक काल्पनिक देश का राजनयिक बताता था।

विदेश में नौकरी का झांसा

हर्षवर्धन लोगों और कंपनियों से यह कहकर ठगी करता था कि वह उन्हें विदेश में अच्छी नौकरी दिलवा सकता है। इस झूठे वादे के बहाने वह उनसे पैसे ऐंठता था। पुलिस को शक है कि वह हवाला के जरिए पैसे इधर-उधर भेजने के काम में भी शामिल था।

नकली पहचान और दस्तावेज

आरोपी ने अपने फर्जी राजनयिक होने का भरोसा दिलाने के लिए कई तरीके अपनाए। उसने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे प्रमुख नेताओं के साथ फोटोशॉप की हुई तस्वीरों का इस्तेमाल किया ताकि लोग उसे असली राजनयिक समझें। इसके अलावा, वह अपनी गाड़ियों पर नकली राजनयिक नंबर प्लेट लगाकर घूमा करता था।

Advertisement
Ghaziabad

फर्जी देशों के नाम का इस्तेमाल

हर्षवर्धन जैन खुद को केवल पश्चिम आर्कटिका का ही नहीं, बल्कि सबोरगा, पोल्विया और लोदोनिया जैसे अन्य काल्पनिक देशों का भी राजनयिक बताता था। वह Ghaziabad के एक किराए के मकान को दूतावास बताकर लोगों को बुलाता था।

Ghaziabad

जब्त किए गए सामान

उसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और सामान बरामद किए हैं। इनमें शामिल हैं:

पुराना आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि हर्षवर्धन का संबंध पहले विवादों में रहे धर्मगुरु चंद्रास्वामी और हथियार डीलर अदनान खशोगी से भी रहा है। 2011 में उसके खिलाफ सैटेलाइट फोन रखने का एक मामला भी दर्ज हुआ था।

ये भी देखें-UP News:यूप DGP के नेतृत्व में बनी Digital Volunteer Force ने संभाला कांवड़ियों की सुरक्षा का मोर्चा

पुलिस की आगे की कार्रवाई

इस मामले में कवि नगर पुलिस थाने में FIR दर्ज कर ली गई है और जांच अभी जारी है। STF को शक है कि इस गिरोह के और भी सदस्य हो सकते हैं और आगे बड़े खुलासे हो सकते हैं। यह मामला दर्शाता है कि कैसे कुछ लोग फर्जी पहचान और दस्तावेजों का इस्तेमाल करके मासूम लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। पुलिस की सतर्कता से समय रहते इस बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश हो गया।

Chhangur Baba: ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, विदेशी फंडिंग और अहम दस्तावेज बरामद

Chhangur Baba: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर धर्म परिवर्तन मामले में मुख्य आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर शिकंजा कसता जा रहा है। ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में विदेशी फंडिंग और कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। बता दें कि ED की लखनऊ शाखा ने छांगुर बाबा और संबंधित धन शोधन के एक मामले में गैरकानूनी धर्मांतरण, विदेशी धन के उपयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों से संबंधित षड्यंत्र रचने के आरोप हैं।

15 ठिकानों पर छापेमारी

ED ने बलरामपुर, लखनऊ और मुंबई में स्थित छांगुर बाबा उनके करीबी सहयोगी नवीन रोहरा और अन्य से संबंधित 15 ठिकानों पर PMLA 2002 के प्रावधानों के तहत तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान, विदेशों से धन प्राप्त करने और अचल संपत्ति अर्जित करने के लिए का आरोप है।

साथ ही अपराध से जुड़े दस्तावेज बरामद कर जब्त किए गए हैं।  प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि एक आरोपी के बैंक खाते से लगभग 2 करोड़ रुपए की धनराशि शाहजाद शेख के खाते में ट्रांसफर की गई थी।

आगे पढ़ें-

Advertisement
Next Article