Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पैसे ऐठने वाले फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

NULL

02:31 PM May 20, 2017 IST | Desk Team

NULL

जयपुर : राजस्थान पुलिस ने राजधानी जयपुर में होटल मालिकों को धमकाकर पैंसे ऐठने वाले चार फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। सिंधी कैम्प थानाधिकारी ने बताया कि चारों पत्रकार होटल मालिकों को डरा धमकाकर और अखबार में फोटो छापकर पैसे वसूलते थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए फर्जी पत्रकारों में श्रीमती शमशाद अली, अबरार अहमद, मोहम्मद वकील बाबू और साहेज खान है जिन्हें कल देर शाम सिंधी कैम्प के एक होटल से वसूली करते गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि ममता होटल के मालिक मुराली लाल शर्मा ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि कुछ पत्रकार उनसे अखबार में फोटो छापने के नाम पर 40 हजार रूपये मांग रहे है।

होटल मालिक ने यह भी बताया कि इन पत्रकारों ने उनसे 30 हजार रूपये ले लिए है तथा 10 हजार रूपये और मांग रहे है। जांच अधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि होटल मालिक से कल सायं पत्रकारों द्वारा बकाया 10 हजार रूपये के लिए आने पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से कुछ अखबारों के लेटरहैड और रबर की मोहरें बरामद की है।

– वार्ता

Advertisement
Advertisement
Next Article