टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Neena Kulkarni की मृत्यु की झूठी खबर से मचा हड़कंप, बोली -'मैं अभी जिंदा हूं'

भारतीय अदाकारा नीना कुलकर्णी के फैंस उस वक्त परेशान हो उठे जब उनकी मृत्यु की झूठी खबर मीडिया में वायरल होने लगी।

10:30 AM Oct 29, 2024 IST | Anjali Dahiya

भारतीय अदाकारा नीना कुलकर्णी के फैंस उस वक्त परेशान हो उठे जब उनकी मृत्यु की झूठी खबर मीडिया में वायरल होने लगी।

‘ये है मोहब्बतें’ में मिसेज अय्यर के किरदार से फेमस हुई 69 वर्षीय नीना कुलकर्णी के मौत की अफवाहों के बाद अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर निधन की झूठी खबर पर रिएक्ट किया है। पिछले कुछ दिनों से कई यूट्यूब चैनल यह खबर चला रहे हैं कि दिग्गज अभिनेत्री अब नहीं रहीं। उनकी मौत की खबर ने इंटरनेट को हिलाकर रख दिया और एक्ट्रेस के फैंस के बीच भी हलचल मच गई। हालांकि, अब सभी के लिए एक राहत भरी न्यूज सामने आई हैं, जिसका खुलासा खुद नीना ने किया है कि वह जीवित हैं। उन्होंने प्रशंसकों से इंटरनेट पर चल रही ऐसी अफवाहों पर आंख मूंदकर विश्वास न करने का भी आग्रह किया।

Advertisement

मौत की खबरों को नीना ने बकवास बताया

नीना कुलकर्णी के पहले इंदिरा भादुड़ी से लेकर श्रेयस तलपड़े तक कई सेलिब्रिटी की मौत की अफवाह सुनने को मिली है। नीना कुलकर्णी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘यूट्यूब पर मेरी मौत के बारे में एक झूठी खबर चल रही है। मैं अभी जिंदा हूं और भगवान की कृपा से काम में व्यस्त हूं। कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें बढ़ावा दें।’ साथ ही उन्होंने मौत की खबरों को बकवास बताया है। नीना कुलकर्णी का टेलीविजन और फिल्म दोनों जगत में शानदार करियर रहा है।

नीना कुलकर्णी के बारे में

टीवी की मशहूर अभिनेत्री में से एक नीना कुलकर्णी को टेलीविजन में उनके काम के लिए जाना जाता है, जिनमें ‘जीना इसी का नाम है’, ‘कम्मल’, ‘सान्याल/रैना बोस कयामथ’, ‘बा बहू और बेबी’, ‘मेरी मां’, ‘एक पैकेट उम्मीद’, ‘धर्मराज देवयानी’, ‘ये है मोहब्बतें’, ‘अधूरी एक कहानी’ शामिल हैं। नीना ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्हें ‘सारथी’, ‘अंककी’ और ‘लज्जा’ जैसी फिल्मों में देखा गया है। पिछले साल, वह परेश रावल की ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ का हिस्सा थीं और हाल ही में उन्हें जी5 पर अनुपम खेर की फिल्म ‘द सिग्नेचर’ में देखा गया था।

Advertisement
Next Article