टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

नेहा और फाल्गुनी की जुबानी जंग में सोना महापात्रा ने मारी एंट्री, सिद्धार्थ-नोरा के गाने को भी लिया लपेटे में

गायिका फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ के बीच चल रही बहस के बीच सोना महापात्रा का बयान सामने आया है। गायिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए ‘म्यूजिक लेबल और बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं’ तंज कसा है।

04:30 PM Sep 26, 2022 IST | Desk Team

गायिका फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ के बीच चल रही बहस के बीच सोना महापात्रा का बयान सामने आया है। गायिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए ‘म्यूजिक लेबल और बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं’ तंज कसा है।

नेहा कक्कड़ के लेटेस्ट सॉन्ग ओ सजना ने उन्हें मुश्किलों में डाल दिया है। यह
सॉन्ग सिंगर फाल्गुनी पाठक का सुपरहिट गाना मैंने पायल है छनकाई का रीमेक है। मगर
इस रिमेक सॉन्ग ने केवल फाल्गुनी पाठक बल्कि कई लोगों को निराश किया है। जिसके बाद
सोशल मीडिया पर फाल्गुनी और नेहा के बीच एक सोशल मीडिया पर वॉर शुरु हो गई है।

Advertisement

बॉलीवुड में अपनी दमदार आवाज के लिए मशहूर सोना महापात्रा अक्सर अपने विवादित
बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं अब
फाल्गुनी पाठक वर्सेस नेहा कक्कड़ के बीच की बहस में सोना महापात्रा का
रिएक्शन सामने आया है। सिंगर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए
म्यूजिक लेबल और
बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं
पर तंज कसा है।

सोना महापात्रा ने
नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी के बीच चल रही बहस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट
किया है। इस ट्वीट में सोना ने लिखा,
मुझे लगता है कि म्यूजिक लेबल और बॉलीवुड फिल्म निर्माता शॉर्ट-कट के जरिए क्रिएटिव कम्युनिटी और
क्रिएटर्स को मार रहे हैं
; रीमेक्स को,
फाल्गुनी पाठक के हिट गाने के रीमिक्स पर आ रही
सार्वजनिक प्रतिक्रियाओं पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही
, डियर इंडिया, ऐसे रीमिक्स के खिलाफ हर बार ऐसे ही खड़े होइएगा

इसके बाद सोना ने एक
ट्वीट कर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर
थैंक गॉड से माणिके रीमेक का जिक्र करते हुए लिखा, “नई
रचनाओं
, गीतकारों, अनादर करने वाले
रचनाकारों
, लेखकों का समर्थन करने के
लिए साहस की कमी के निरंतर प्रदर्शन ने बॉलीवुड संगीत को सांस्कृतिक रूप से
प्रासंगिक बनाने वाले ताने-बाने को खत्म कर दिया है। श्रीलंकाई माणिक मैज के रीमेक
का आतंक
, बिंदु 2 में मामला। मेरे लिए प्‍यूक्‌ योग्य
है।

बता दें कि फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ के बीच जुबानी जंग तब शुरु हुई जब फाल्गुनी
पाठक ने अपने गाने के रीमेक पर नाराजगी जताई। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया
पर नेहा के गाने पर नेटिजन्स के मीम्स भी शेयर किए। नेहा कक्कड़ ने भी फाल्गुनी की
बातों का जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया था। तब से
इन दोनों के बीच की ये जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है।

Advertisement
Next Article