टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कर्ज माफ करने की बजाए किसानों के झूठे नारे लगाने से उनका भला नहीं होगा - कुलतार संधवां

कांग्रस प्रधान राहुल गांधी की मोगा में हुई रैली में किसानों के लिए झूठे नारे लगाने के इलावा ओर कुछ न करने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते आम आदमी पार्टी

08:45 PM Mar 07, 2019 IST | Desk Team

कांग्रस प्रधान राहुल गांधी की मोगा में हुई रैली में किसानों के लिए झूठे नारे लगाने के इलावा ओर कुछ न करने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते आम आदमी पार्टी

लुधियाना-कोटकपूरा : कांग्रस प्रधान राहुल गांधी की मोगा में हुई रैली में किसानों के लिए झूठे नारे लगाने के इलावा ओर कुछ न करने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते आम आदमी पार्टी के कोटकपूरा से विधायक और पार्टी के किसान विंग के प्रधान कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि सरकार किसान समर्थकी होने का झूठा दावा करते जय जवान जय किसान के नारे लगाने से गुरेज करते उनकी भलाई के लिए कोई कदम उठाए।

Advertisement

पार्टी की तरफ से जारी बयान में संधवां ने कहा कि क्या मौजूदा और पिछली सरकारों के किसानों प्रति बुरी सोच के कारण राज्य भर के किसान आत्म हत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र और राज्य सरकारें किसानों के मुद्दों के प्रति गंभीर नहीं होती तब तक किसानों और खेत मजदूरों को दुख सहने पड़ते रहेंगे।

मोदी ने देश में बढ़ाई गरीबी और अमीरों को पहुंचाया फायदा- राहुल

संधवां ने कहा कि राज्य के किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य नहीं मिल रहा, जिस कारण वह अपनी, फसलों को सडक़ों पर फेंकने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की सरप्रस्ती पर पनप रहे विचोलीए किसानों और खेत मजदूरों के अधिकारों पर डाका मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा कैप्टन सरकार के कार्यकाल दौरान ही सैंकड़ों किसानों और खेत मजदूरों द्वारा आत्म हत्या करना यह सिद्ध करता है कि सरकार इनके मुद्दों का हल ढूंढने में असफल साबित हुई है।

किसानों और खेत मजदूरों के मुद्दों पर राजनीति से गुरेज करते उनका कर्ज माफ करे, स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू करे और उनकी आमदन बढ़ाने पर जोर देने की बात करते संधवां ने कहा कि अखबारों और मीडिया के समक्ष सब कुछ अच्छा है दिखाने की बजाए सरकार राज्य के किसानों का साथ दे।

संधवां ने कहा कि राज्य की कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार को दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार से सबक लेते स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू करके राज्य के किसानों की आमदन बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह चुनाव से पहले पंजाब के किसानों के साथ किए वायदे से भी मुकरने की बजाए जल्द कर्ज माफी का ऐलान करे।

– रीना अरोड़ा

Advertisement
Next Article