Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शहादत पर गर्व के बीच बेटियों के भविष्य को लेकर चिंतित शहीद का परिवार

NULL

01:52 PM Mar 09, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना- फाजिलका : असम में पिछले दिनों हुए आतंकवादी हमले के दौरान पंजाब के सीमावर्ती जिले फाजिलका स्थित गांव जोडक़ी अदेवाली के रहने वाले भारतीय सेना के जवान अमरशीर सिंह गिल को अंतिम विदाई देने के लिए आसपास के दर्जनों गांवो के लोग संगे-संबंधियों के साथ उमड़ पड़े।

शहीद हुए सेना के जवान अमरसीर सिंह का पार्थिक शरीर आज फाजिल्का में उनके पैतृक गांव में पहुंचा तो उसे श्रद्धांजलि देने के लिए सेना के अधिकारी और जिला प्रशासन के आला अधिकारी और सियासी पार्टियों से संबंधित लोग पहुंचे हुए थे। शहीद को पूरे राजकीय सम्मान के साथ तिरंगे में लपेटकर अंतिम विदाई दी गई, इस दौरान सेना के जवानों ने उलटे हथियार करके शहीद की शहादत को सम्मान भी दिया, फिर उसके पार्थिक देह को अरदास उपरांत मुखाग्नि उनके पिता सुखमिंदर सिंह व अन्य संगे-संबंधियों ने दी तो मौजूद हर शख्स की आंखें नम थी। गौरतलब है कि बीते रविवार को आसाम में तैनात 13 सिखलाई रेजिमेंट का यह जवान नक्सलियों से लोहा लेते हुए उनकी गोली लगने से शहीद हुआ था।

शहीद अमरशीर सिंह जोकि भारतीय सेना की 13 सिख बटालियन में 10 साल पहले बतौरे सिपाही भर्ती हुआ था। शहीद के पिता ने नम हो रही आंखों को पौछते हुए बताया कि शहीद होने से एक दिन पहले ही अपनी बड़ी बेटी के जन्मदिन पर परिवार के साथ खुशियां बांटी थी। शहीद की 4 साल की गुरलीन कौर और 3 महीनों की गुरबीर कौर नामक दो बेटियां है। शहीद की पत्नी ने रोते हुए बताया कि छोटी बेटी के जन्म के पश्चात कुछ दिनों के लिए वे घर आएं थे और अब अगले ही हफते उनके आने का कार्यक्रम था, किंतु क्या पता था कि उनके स्थान पर उनकी मृत देह आएंगी। शहीद की मां ने बताया कि उसे अपने बेटे की मौत पर गर्व है।

जानकारी के मुताबिक अमरशीर सिंह के एक भाई की बीमारी के कारण पहले ही मौत हो चुकी है और अब वह एकमात्र बहन का इकलौता भाई था। स्मरण रहे कि सुखमंदर सिंह चरवाहे का काम करता है।

इस मौके पर शहीद की पत्नी और मां ने बताया कि हमारा बेटा अमरसीर सिंह आज देश के लिए शहीद हुआ है जहां हमें इस बात का दुख है और वही हमें उसकी शहादत पर गर्व भी महसूस हो रहा है । वही शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस यूथ ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोल्डी कंबोज ने कहा कि यह हमारे अपने गांव का बेटा है और हमें इसकी शहादत पर गर्व है ।

वही शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ब्रगेडियर गोरव शर्मा ने कहा कि आज हमारा जवान देश के लिए शहीद हुआ है हमें उसपर पूरा गर्व है और हम उसके परिवार के साथ हैं और कोई भी जरूरत पडऩे पर उनका हमेशा साथ दिया जाएगा ।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article