79 वर्ष की उम्र में मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर Deheeraj Kumar का हुआ निधन, इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित?
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार (Deheeraj Kumar) का मंगलवार को 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से एक्यूट निमोनिया से पीड़ित थे और इलाज के लिए कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे। परिवार के अनुसार, उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके।
अस्पताल में ली अंतिम सांस
धीरज कुमार (Deheeraj Kumar) को मंगलवार सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था और उम्मीद जताई जा रही थी कि वे जल्द स्वस्थ होकर घर लौट आएंगे, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। उनके निधन की पुष्टि होते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।
ISKCON मंदिर हुए थे शामिल
कुछ दिन पहले ही धीरज कुमार (Deheeraj Kumar) नवी मुंबई के खारघर में स्थित ISKCON मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार की सराहना भी की थी। समारोह के दौरान वे पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रहे थे। ऐसे में उनके अचानक निधन की खबर ने सभी को चौंका दिया है।
CINTAA ने जताया शोक
फिल्म और टेलीविजन कलाकार संघ CINTAA ने भी अपने आधिकारिक X हैंडल पर धीरज कुमार (Deheeraj Kumar) को श्रद्धांजलि दी। CINTAA ने लिखा, “हम श्री धीरज कुमार (Deheeraj Kumar) जी के निधन से अत्यंत दुखी हैं। वे 1970 से CINTAA के सम्मानित सदस्य रहे हैं। उनके योगदान और उपस्थिति को हम सदा याद रखेंगे। उनके परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।”
एक्टिंग से निर्देशन तक का शानदार सफर
धीरज कुमार (Deheeraj Kumar) ने 1965 में एक टैलेंट हंट शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो में उनके साथ राजेश खन्ना और सुभाष घई भी प्रतिभागी थे। राजेश खन्ना विजेता बने, लेकिन धीरज ने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई। उन्होंने 1970 से 1984 के बीच 21 पंजाबी फिल्मों में काम किया और इसके बाद हिंदी सिनेमा में भी कई यादगार किरदार निभाए। ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘हीरा पन्ना’, ‘सरगम’, ‘बहरूपिया’ जैसी फिल्मों में उनकी अदाकारी को सराहा गया।
टेलीविजन की दुनिया में छोड़ी छाप
एक्टर होने के साथ-साथ धीरज कुमार (Deheeraj Kumar) ने टेलीविजन पर भी अपने निर्देशन और निर्माण के हुनर से दर्शकों का दिल जीता। उनके चर्चित टीवी शोज में ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’, ‘मायका’, ‘ये प्यार ना होगा कम’ और ‘सिंहासन बत्तीसी’ शामिल हैं। उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘क्रिएटिव आइ’ के तहत कई सफल सीरियल्स का निर्माण किया। इस कंपनी के वे चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे।
धीरज कुमार (Deheeraj Kumar) के परिवार ने इस दुखद घड़ी में मीडिया और फैंस से निजता बनाए रखने की अपील की है। वे चाहते हैं कि इस समय परिवार को शांति से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करने दी जाए। धीरज कुमार का इस तरह दुनिया से जाना एक युग का अंत है। उनके योगदान को इंडस्ट्री हमेशा याद रखेगी।
ये भी पढ़ें: Chinki-Minki की जोड़ी एक बार फिर मचाएगी धमाल, शो Chhoriyan Chali Gaon में जल्द आएंगी नजर!