Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मशहूर बांग्ला गायक और म्यूजिक डायरेक्टर Pratul Mukhopadhyay का 82 वर्ष की उम्र में निधन

82 वर्ष की उम्र में बांग्ला गायक Pratul Mukhopadhyay का निधन

04:34 AM Feb 16, 2025 IST | Anjali Dahiya

82 वर्ष की उम्र में बांग्ला गायक Pratul Mukhopadhyay का निधन

सिंगर प्रतुल मुखोपाध्याय को तबीयत बिगड़ने के बाद कुछ दिन पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंगर के इलाज के लिए सभी बंदोबस्त किए थे. वे उनके स्वास्थ्य की जानकारी पाने के लिए अस्पताल पहुंची थीं. हालांकि, लंबे समय से अस्पताल में भर्ती मुखोपाध्याय के स्वास्थ्य में सुधार नहीं था और शनिवार सुबह 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

82 साल के प्रतुल मुखोपाध्याय का उस दिन निधन हुआ, जिस दिन दो अन्य हस्तियों संध्या मुखोपाध्याय और बप्पी लाहिड़ी की पुण्यतिथि है. संध्या मुखोपाध्याय और बप्पी लाहिड़ी का निधन 15 फरवरी 2022 में हुआ था. सिंगर का जन्म 25 जून 1942 को तत्कालीन बंगाल के बारीसाल में हुआ था, जो अब बांग्लादेश का हिस्सा है. उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे.

12 साल से गाने लगे थे सिंगर

विभाजन के बाद प्रतुल का परिवार पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चिनसुरा चला गया था, जहां सिंगर ने अपना बचपन बिताया. बहुत छोटी उम्र से ही उनमें संगीत के लिए लगाव देखा गया. जब वह सिर्फ 12 साल के थे, तब उन्होंने मंगलाचरण चट्टोपाध्याय के एक लोकगीत की धुन तैयार की थी. ‘अमी बांग्लाई गान गाई’ (मैं बंगाली में गाता हूं) जैसे गीतों में बंगाली भाषा के प्रति उनका जुनून साफ दिखाई देता है. लोक संगीत के प्रति उनका जुनून ‘अमी धान कटार गान गाई’ जैसे गीतों में भी दिखाई देता है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक संदेश में मुखोपाध्याय के निधन पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने सिंगर से अस्पताल में मुलाकात की थी, जहां उन्हें कुछ दिन पहले भर्ती कराया गया था. उनका निधन पश्चिम बंगाल के संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं प्रतुल मुखोपाध्याय के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं.’

Advertisement
Next Article