भारत अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। देश में कई ऐसे मीनारें और किले है, जो काफी खास है।पर क्या आपको देश के सबसे ऊंची और फेमस मीनार के बारे में पता है?इस लिस्ट में दिल्ली के कुतुब मीनार का नाम सबसे पहले आता है।दूसरे नंबर पर पंजाब के छप्पार चिरी गांव का फतेह बुर्ज या विजय टावर है, जो धार्मिक मीनार है।चांदमीनार भारत की चौथी सबसे ऊंची मीनार है, जो औरंगाबाद के दौलताबाद में पड़ता है।इसके बाद देश की सबसे ऊंची मीनार चारमीनार है, जो हैदराबाद में है।जयपुर का ईस्वरी मीनार 60 फीट ऊंची है, जो 1749 में बनाया गया था।
मेरा नाम गुलशन कुमार झा है। मैं 2022 से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मैंने पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई नोएडा से की हैं। अपने प्रोफेशनल जिंदगी की शुरुआत मैंने न्यूज24 में इंटर्न के रूप में काम किया, जिसके बाद रिपब्लिक इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म में एंकर के रूप में काम करते हुए नई-नई चीजों को सिखा। पॉलिटिक्स, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग समेत इंटरनेशनल बीट पर अच्छी कमांड रखते हुए अभी मैं पंजाब केसरी.कॉम में कंटेंट राइटर और एंकर के रूप में काम कर रहा हूं।