For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक्शन सीन शूट करते हुए मशहूर स्टंटमैन राजू की गई जान, जानें आखिर कैसे हुआ ये हादसा?

11:22 AM Jul 14, 2025 IST | Yashika Jandwani
एक्शन सीन शूट करते हुए मशहूर स्टंटमैन राजू की गई जान  जानें आखिर कैसे हुआ ये हादसा

सोमवार की सुबह कॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जिसने पूरे साउथ इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। जाने-माने और अनुभवी स्टंट आर्टिस्ट राजू का 13 जुलाई को एक फिल्म की शूटिंग के दौरान निधन हो गया। वह अभिनेता आर्या की अपकमिंग फिल्म के लिए एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे, जब अचानक एक खतरनाक हादसे में उनकी जान चली गई। इस हादसे की खबर सामने आने के बाद पूरी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है।

कैसे हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टंट आर्टिस्ट राजू चेन्नई के पास स्थित फिल्म के सेट पर एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक कार स्टंट सीन को अंजाम देना था, लेकिन शूटिंग के दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसा इतना भयंकर था कि राजू की मौके पर ही मौत हो गई। इसा अचानक हुई मौत से उनके परिवार, दोस्तों और साथ काम करने वाले फिल्म कलाकारों को गहरा सदमा पहुंचा है।

stuntman south industry

कौन थे स्टंट आर्टिस्ट राजू?

राजू का नाम तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एक बेहद अनुभवी और बहादुर स्टंटमैन के तौर पर लिया जाता था। उन्होंने पिछले कई वर्षों में तमिल सिनेमा की दर्जनों फिल्मों में काम किया और अपने स्टंट्स से दर्शकों को हैरान किया है। बिना किसी डर के जोखिम भरे सीन करने में माहिर राजू को उनके साथी कलाकार और फिल्म निर्माता काफी सम्मान की नजर से देखते थे।

राजू ने अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ काम किया था और अपने काम के प्रति उनका डेडिकेशन और जुनून उन्हें इंडस्ट्री के अन्य स्टंट आर्टिस्ट्स से अलग बनाता था। उनका जाना न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि एक्शन और स्टंट के क्षेत्र के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है।

अभिनेता विशाल ने जताया शोक

राजू के निधन की खबर पर तमिल सुपरस्टार विशाल ने भी दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। विशाल ने लिखा, “यह खबर दिल तोड़ देने वाली है कि स्टंट आर्टिस्ट राजू अब हमारे बीच नहीं रहे। मैंने उन्हें लंबे समय से जाना है और उन्होंने मेरी कई फिल्मों में स्टंट्स किए हैं। वह एक बहादुर और समर्पित आर्टिस्ट थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।” उन्होंने आगे लिखा, “इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ खड़ा हूं और भविष्य में भी हमेशा उनके लिए मौजूद रहूंगा।”

vishal actor

सुरक्षा कों लेकर उठा सवाल

राजू की अचानक मौत के बाद एक बार फिर से सेट पर सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इंडस्ट्री में यह बहस छिड़ गई है कि स्टंट आर्टिस्ट्स के लिए और ज्यादा सावधानी और तकनीकी सुरक्षा की जरूरत है ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें: 60 साल की उम्र में एक बार फिर Singing में हाथ आजमाएंगे Aamir Khan, इस कॉमेडी फिल्म में देंगे अपनी आवाज

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×