For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

साउथ इंडस्ट्री के फेमस विलेन कोटा श्रीनिवास का निधन, 700 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

03:16 PM Jul 13, 2025 IST | Neha Singh
साउथ इंडस्ट्री के फेमस विलेन कोटा श्रीनिवास का निधन  700 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम
Kota Srinivasa Rao Death

Kota Srinivasa Rao Death:  साउथ इंडस्ट्री के फेमस विलेन कोटा श्रीनिवास का निधन हो गया है। तेलुगु सिनेमा के जाने-माने नाम कोटा श्रीनिवास ने लंबी बीमारी के चलते 13 जुलाई को अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर आने के बाद से इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। अभिनेता ने फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया है, उन्होंने 100-200 नहीं बल्कि 700 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया है।

अभिनेता ने फिल्मों में कभी बड़े राजनेता तो कभी खलनायक की भूमिका निभाकर भी अपनी पहचान बनाई। लेकिन, 83 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। कोटा श्रीनिवास को कॉलेज के दिनों में ही अभिनय का शौक था, जिसके बाद उन्होंने थिएटर ज्वाइन कर लिया। उन्होंने एक बैंक में भी काम किया।

फिल्मों के बाद राजनीति में आए

अभिनय में अपनी किस्मत आजमाने के बाद, कोटा श्रीनिवास ने बहुत कम समय में अपनी प्रतिभा से इंडस्ट्री में जगह बना ली। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद, कई बड़े सितारे भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुँचे हैं। 13 जुलाई को सुबह 4 बजे हैदराबाद स्थित उनके घर पर उनका निधन हो गया। अभिनय के अलावा, उन्होंने राजनीति में भी नाम कमाने का फैसला किया और साल 1990 में भाजपा में शामिल हो गए।

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी दिग्गज अभिनेता के निधन पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "अपनी बहुमुखी भूमिकाओं से सिनेमा दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रसिद्ध अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन अत्यंत दुखद है। लगभग 4 दशकों में सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र में उनके द्वारा निभाई गई कलात्मक भूमिकाएँ और उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। खलनायक और चरित्र कलाकार के रूप में उनके द्वारा निभाई गई अनगिनत यादगार भूमिकाएँ तेलुगु दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अंकित रहेंगी। उनका निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है। 1999 में, उन्होंने विजयवाड़ा से विधायक के रूप में जीत हासिल की और जनता की सेवा की। मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।"

ये भी पढ़ेंः- अमित शाह ने श्रृंगला, निकम, सदानंदन मास्टर और मीनाक्षी जैन को राज्यसभा नामांकन पर बधाई दी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×