वरुण धवन से ट्विटर पर फैन ने मांगी मदद, डोमेस्टिक वायलेंस की कहानी सुन बोले एक्टर मै करूँगा हेल्प
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन लड़कियों और बच्चो के बीच ज़्यादा ही पॉपुलर है। लड़कियां वरुण धवन को काफी पसंद करती है। हाल ही मे उनकी एक फीमेल फैन ने सोशल मीडिया पर एक्टर से मदद की रिक्वेस्ट की है, जिसपर एक्टर ने अपना रिएक्शन देकर लोगों का दिल जीत लिया।
इसके साथ ही लड़की ने अपने ट्वीट में लिखा है कि विरोध करने पर उसके पिता उनका खाना-पीना बंद करवा देते है। महिला की आपबीती जानने के बाद वरुण ने रिप्लाई करते हुए मदद का वादा किया है। बता दे, फीमेल फैन ने वरुण धवन को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘सर, मेरे पिता मेरे और मेरी मां के साथ मारपीट और गाली गलौज करते हैं। विरोध करने पर मारने की धमकी देते है। उन्होंने हमारा खाना-पीना बंद करवा दिया है।’
महिला के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए वरुण धवन ने मदद करने का आश्वासन दिया है। वरुण ने गुजरात पुलिस को टैग करते हुए उनसे मदद गुजारिश की है। वरुण ने महिला के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह एक बेहद गंभीर मामला है और अगर यह सच है तो मैं आपकी मदद करूंगा और अधिकारियों से बात करूंगा।’