Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फैन ने छुए रणबीर कपूर के पैर, सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने लगाई अभिनेता की क्लास

आप वीडियो में देख सकते है की रणबीर का फैन उन्हें गिफ्ट देने के बाद सोफे के नजदीक जमीन पर ही बैठ जाता है और रणबीर अपने फैन से बात तो कर रहे है पर उन्होंने उसे ऊपर बैठने के लिए नहीं बोला। अब इस वाकये पर सोशल मीडिया यूजर्स रणबीर को खूब ट्रोल कर रहे है।

06:26 AM Jun 10, 2019 IST | Ujjwal Jain

आप वीडियो में देख सकते है की रणबीर का फैन उन्हें गिफ्ट देने के बाद सोफे के नजदीक जमीन पर ही बैठ जाता है और रणबीर अपने फैन से बात तो कर रहे है पर उन्होंने उसे ऊपर बैठने के लिए नहीं बोला। अब इस वाकये पर सोशल मीडिया यूजर्स रणबीर को खूब ट्रोल कर रहे है।

सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज का ट्रोल होना कोई नयी बात नहीं है और इस बात ट्रोलर्स के निशाने पर आये है रणबीर कपूर। दरअसल रणबीर कपूर का का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वो अपने एक फैन से मिलते हुए दिखाई दे रहे है। 
Advertisement
रणबीर के किसी प्रशंसक के लिए यह पल वाकई में बड़ा रोमांचक था, जब उसे रणबीर के साथ मिलने और उन्हें गिफ्ट देने का मौका मिला। रणबीर से मिलते ही उनके प्रशंसक ने पहले उनका पैर छुआ और इसके बाद उनके हाथों में अपना गिफ्ट थमाया। अब इंटरनेट यूजर्स को फैन का भगवान की तरह रणबीर के पैरों को छूना अच्छा नहीं लगा। 
इंस्टाग्राम पर वायरल हुए इस वीडियो में यह आदमी खुद को रणबीर का सबसे बड़ा फैन बताता है। वह कहता है, मैं उनके लिए कुछ भी कर सकता हूं। वह मेरी जिंदगी, मेरी दुनिया और मेरे सबकुछ हैं। इस वीडियो में यह शख्स रणबीर के पैर छूते हुए नजर आ रहा है जिसके चलते रणबीर को खूब ट्रोल किया जा रहा है। 
एक तरफ जहाँ फैंस को रणबीर कपूर का बर्ताव पसंद नहीं आ रहा है वहीँ एक यूजर ने तो यहाँ ता लिख दिया की , ” आलिया भट्ट ने विनम्र सिड (सिद्धार्थ मल्होत्रा) की जगह इस गुस्सैल शख्स को चुना। सिड के वीडियो को देखो जब वह अपने प्रशंसकों से मिलते हैं और इस ‘ड्रगबीर’ को देखो। यहां तक कि सिड अपने फैन से पानी के लिए भी पूछते हैं और आर.के. ने उसे अपने साथ बैठने तक के लिए भी नहीं पूछा।
आप वीडियो में देख सकते है की रणबीर का फैन उन्हें गिफ्ट देने के बाद सोफे के नजदीक जमीन पर ही बैठ जाता है और रणबीर अपने फैन से बात तो कर रहे है पर उन्होंने उसे ऊपर बैठने के लिए नहीं बोला। अब इस वाकये पर सोशल मीडिया यूजर्स रणबीर को खूब ट्रोल कर रहे है।
 

 

अब देखिये इस वीडियो पर कैसा रहा ट्रोलर्स का रिएक्शन 

1.


2.


3.


4.


5.


6.


7.


सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल, चौथे द‍िन कमाए इतने करोड़ रूपए


Advertisement
Next Article